बजाज ने बढ़ाई Pulsar 150 BS6 की कीमत, अब इतने में मिलेगी ये मोटरसाइकिल
बजाज ने अपने दोपाहिया वाहन के सबसे पॉपुलर मॉडल पल्सर 150 बीएस 6 की कीमत को बढ़ा दिया है. कहा जा रहा है कि कंपनी ने मार्केट के हालात और इसके इनपुट लागत को देखते हुए इसकी कीमत बढ़ाई है.
बजाज ऑटो ने इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल पल्सर 150 की कीमत बढ़ा दी है. बजाज पल्सर 150 का बीएस6 मॉडल इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था. अब इसकी कीमत 97,958 रुपए है जबकि इसकी पिछली कीमत 96,960 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी. कंपनी का कहना है कि बजाज पल्सर 150 बीएस6 की कीमत में 1025 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
हालांकि कंपनी ने इसके पीछे की वजह नहीं बताई है. लेकिन कहा जा रहा है कि मार्केट के हालात को देखते हुए इसमें बढ़ोतरी की गई है, इसके साथ ही इसकी इनपुट लागत को देखते हुए भी बजाज ने इसकी कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. बजाज पल्सर 150 में कीमत बढ़ाने के अलावा इसके डिजाइन और लुक में कोई बदलाव नहीं किया है.
बता दें कि पल्सर मॉडल में पल्सर 150 सबसे ज्यादा पॉपुलर मोटरसाइकिल है. इसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. बात करें इसकी डिज़ाइन की, तो इसमें ट्विन पायलट लैंप के साथ इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है और इसमें एक्सटेंडेड फ्यूल टैंक भी दिया गया है. बजाज पल्सर बीएस6 को पहले से भी ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया गया है. इसको नए ग्राफिक्स के साथ बाजार में उतारा गया है. इसके फ्रंट में 260 एमएम का डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक दिया है.
फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस
इसके अलावा, बजाज पल्सर बीएस6 सिंगल चैनल लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से पूरिपूर्ण है. पल्सर 150 बीएस 6 अब 149.5 सीसी पावर के साथ फोरस्ट्रोक सिंगल सिलेंडर में उपलब्ध होगी. बाइक में 13.8 बीएचपी पावर और 13.4 एनएम का टॉर्क मिलेगा. पल्सर 150 बीएस6 स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक और ट्विन डिस्क ब्रेक वेरिएंट में उपलब्ध है. साथ ही इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगाया गया है.
बेहतर माइलेज
एफआई सिस्टम को बजाज ऑटो द्वारा ही विकसित किया गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी वजब से बाइक में सीमलेस पावर मिलेगा. इसके अलावा बाइक में ट्च स्टार्ट सिस्टम और बेहतर माइलेज भी मिलेगा. पल्सर 150 बीएस6 मार्केट में दो कलर ऑप्शन- ब्लैक क्रोम और ब्लैक रेड में उपलब्ध होगा.
अगर झटके से बंद हो बाइक, स्टार्ट करने में भी आए परेशानी, तो हो सकती है यह खराबी