Bajaj Pulsar 150 Neon में अब मिलेगा काउल इंजन, लेकिन दाम में इजाफा, जानें क्या हैं नई कीमत
कंपनी ने इसे साल 2018 में 64, 000 रुपये में लॉन्च किया था. इसके बाद दो सालों में कंपनी ने इस बाइक कीमत करीब 25,000 रुपये तक बढ़ा दी है.
![Bajaj Pulsar 150 Neon में अब मिलेगा काउल इंजन, लेकिन दाम में इजाफा, जानें क्या हैं नई कीमत Bajaj Pulsar 150 Neon price increases once again Bajaj Pulsar 150 Neon में अब मिलेगा काउल इंजन, लेकिन दाम में इजाफा, जानें क्या हैं नई कीमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/03123804/BAJAJ-PULSAR-125.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: Bajaj ने अपनी Pulsar 150 Neon की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा किया है. साल 2018 में लॉन्च हुई इस बाइक की कीमत पिछले दो सालों करीब 25 हजार रुपये तक बढ़ गई है. अप्रैल में कंपनी ने बाइक को BS6 मानकों के साथ अपडेट करके दाम में करीब 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की थी किया है.
कंपनी ने Pulsar 150 Neon की कीमत में करीब 4400 रुपये का इजाफा किया है, जिसके बाद इसकी कीमत 90,000 रुपये हो गई है. 150 cc के इंजन वाली बाइक्स में इसकी कीमत सबसे ज्यादा है. साल 2018 में बजाज ने जब इस बाइक को लॉन्च किया था, तब इसकी कीमत महज 64000 रुपये थी.
फीचर्स
Bajaj Pulsar 150 Neon के अगर फीचर की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और नाइट्रॉक्स गैस-चार्ज रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं.साथ ही सिंगल-पीस सीट, अधिक सफेद बैकलाइट के लिए स्विच दिया गया है. ब्रेकिंग सिस्टम के तहत इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है.
इंजन
बजाज ने पल्सर को इस बार नए काउल इंजन के साथ मार्केट में उतारा है. इसमें कंपनी ने 149.5 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो कि फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी और BS6 मानकों के साथ आता है. यह इंजन 8,000 rpm पर 13.6 bhp और 6,000 rpm पर 13.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
बजाज की बिक्री में आई गिरावट
बजाज ऑटो की तरफ से बताया गया कि मई में उसकी कुल बिक्री 70 फीसदी घटकर 1,27,128 यूनिट रह गई, जो पिछले साल मई में 4,19,235 यूनिट थी. बजाज ऑटो के मुताबिक पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 83 प्रतिशत घटकर 40,074 यूनिट रह गई, जो मई 2019 में 2,35,824 थी.
ये भी पढ़ें
बारिश में बाइक-स्कूटर चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, पड़ सकता हैं भारी Honda ने नई CD 110 Dream को किया लॉन्च, TVS Radeon से होगा सामना![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)