(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bajaj Pulsar 220F BS6 हुई लॉन्च, सुजुकी Gixxer sf 250 से होगा मुकाबला
नई BS6 Pulsar 220F में 220 cc का BS6 इंजन लगा है,और इस बाइक का नई BS6 Pulsar 220F का सीधा मुकाबला सुजुकी gixxer sf 250 से होगा.
नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक Pulsar 220F को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड करके लॉन्च कर दिया है. इंजन के अलावा इस बाइक किसी और तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. इस बाइक की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर शेयर कर दी गई है, लेकिन कंपनी ने इस नए लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.आइये जानते हैं नई BS6 Pulsar 220F की कीमत और इसके इंजन के बारे में.
कीमत
बात कीमत की करें तो नई BS6 Pulsar 220F की कीमत 1,17, 286 रुपये रखी है जोकि दिल्ली एक्स-शो रूम है. जबकि इसके BS4 मॉडल की कीमत 1,08,326 लाख रुपये है. यानी नया BS6 मॉडल अपने पुराने BS4 मॉडल से 8,960 रुपये महंगा है.
इंजन
नई BS6 Pulsar 220F में 220 cc का, 2 वाल्व, ट्विन स्पार्क, BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. इस इंजन से 20.1bhp की पावर और 18.55Nm का टॉर्क मिलता है. पुराने BS4 इंजन की तुलना में BS6 इंजन में 0.5bhp पावर में कमी आई है. लेकिन फ्यूल इंजेक्शन की वजह से अब इस बाइक की माइलेज में इजाफा तो होगा ही साथ इंजन की परफॉरमेंस में बेह तर फर्क नजर आएगा, क्योंकि अब यह इंजन उतना ही फ्यूल खपत करेगा जितनी जरूरत होगी.
सेफ्टी के लिए इस बाइक के फ्रंट में व्हील में 280mm का बड़ा डिस्क ब्रेक लगा है, जबकि पुराने BS4 मॉडल में 260mm का डिस्क ब्रेक लगा हुआ था, बड़े डिस्क ब्रेक की मदद से बाइक में बेहतर ब्रेकिंग मिलती है, साथ ही राइडर का आत्मविश्वास बेहतर रहता है.
सुजुकी gixxer sf 250 से होगा मुकाबला
बजाज की नई BS6 Pulsar 220F का सीधा मुकाबला सुजुकी gixxer sf 250 से होगा. इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत 1,70,655 रुपये है. इंजन की बात करें तो Gixxer SF 250 में 249cc का 4-Stroke, सिंगल सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 26.13 Hp की पावर और 22.6 Nm का टॉर्क देता है. इस बाइक में स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती हैं.
यह भी पढ़ें