Bajaj Pulsar N150: बजाज ऑटो बहुत जल्द देश में अपनी नई बाइक Pulsar N150 को लॉन्च करने की योजना बना रही है. फिलहाल इस नई बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. इस अपकमिंग बाइक को बहुत बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इसकी लॉन्चिंग हो सकती है.   


बजाज पल्सर N150 का लुक


इस नई बाइक में एक 'वुल्फ-आइड' एलईडी डीआरएल और नए डिजाइन का प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया जा सकता है. बाकी इसका फ्यूल टैंक एक्सटेंशन डिजाइन और अन्य लुक पल्सर LS135 के जैसा ही देखने को मिल सकता है. इस बाइक में अलॉय व्हील्स के साथ कम चौड़े टायर्स दिए जा सकते हैं. यह नई बाइक Bajaj Pulsar 250s वाले प्लेटफॉर्म पर ही बनाई जाएगी. 


कैसा होगा इंजन?


नई बजाज पल्सर 150cc के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसमें एक 150cc या 180cc का नया एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है. फिलहाल इस बाइक के मौजूदा वर्जन में  14 PS की पॉवर और 13.25 Nm का टॉर्क मिलता है, और नया इंजन इससे ज्यादा पॉवरफुल होने की संभावना है. इस बाइक में रियर ड्रम ब्रेक मिलता है.  


कितनी होगी कीमत  


नई पल्सर 150cc बाइक की कीमतों का खुलासा अगले सप्ताह तक होने की संभावना है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये (अनुमानित) हो सकती है, जो कि मौजूदा मॉडल से ज्यादा है.


किससे होगा मुकाबला?


नई पल्सर 150cc बाइक की टक्कर भारतीय बाजार में यामाहा FZ FI से होगी. यह एक स्ट्रीट बाइक है जो 1,13,636 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह केवल 1 वेरिएंट और 2 रंगों में उपलब्ध है. Yamaha FZ FI में 149cc का BS6 इंजन लगा है जो 12.2 bhp की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है. आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, यामाहा FZ FI एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है. इस FZ FI बाइक का वजन 135 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है.


यह भी पढ़ें :- इन शानदार कारों को तगड़े डिस्काउंट पर खरीदने का है मौका, जानिए कितनी मिल रही है छूट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI