Bajaj Pulsar N160 Spotted: अपकमिंग बजाज पल्सर N160 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इस मोटरसाइकिल की डिटेल्स का पता चलता है. अब एक हालिया वीडियो सामने आया है जिसमें N160 के इंजन, हार्डवेयर, फीचर्स और बहुत कुछ के बारे में और ज्यादा जानकारी सामने आई है. आइए जानते हैं नई बजाज पल्सर N160 में क्या-क्या मिलने उम्मीद है.


प्लेटफार्म और डिजाइन


लुक्स के बारे में बात करें तो नई बजाज पल्सर N160 पुराने मॉडल के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जबकि इसका डिजाइन भी उसी के समान बरकरार रखा जाएगा. मोटरसाइकिल में टैंक श्राउड्स, स्प्लिट सीट्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट और दोनों तरफ डीआरएल के साथ सिंगल प्रोजेक्टर हेडलैंप और एक शार्प डिजाइन लैंग्वेज मिलता रहेगा. इसके ग्राफिक्स को भी बरकरार रखा जाएगा, हालांकि, नई बजाज पल्सर N160 को एक नया लुक देने के लिए नया पेंट स्कीम मिलने की उम्मीद की जा रही है. 


इंजन स्पेसिफिकेशन


अपकमिंग बजाज पल्सर N160 में 164.82cc सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 15.6bhp पॉवर और 14.6Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. हालांकि, इंजन को E20 ईंधन पर चलाने के लिए अपग्रेड दिया जाएगा, यानि यह इंजन 20 प्रतिशत इथेनॉल मिक्स फ्यूल के साथ पेट्रोल पर चल सकता है.


हार्डवेयर


नई पल्सर N160 में आगे और पीछे 17-इंच के व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, एक रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, LED लाइटिंग, ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और कई अन्य खूबियां होंगी. इसमें सबसे बड़ा बदलाव कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ फोन कनेक्टिविटी वाला नया फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर होगा.


लॉन्च और मुकाबला 


बजाज एन 160 के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है. यह पिछले मॉडल से थोड़े प्रीमियम कीमत पर लॉन्च हो सकती है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है. लॉन्च के बाद नई पल्सर N160 का मुकाबला टीवीएस अपाचे, यामाहा FZS और हीरो एक्सट्रीम 160R सहित अन्य मॉडल्स से होगा.


यह भी पढ़ें -


देखिए सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक का रिव्यू, मिलेगा शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI