Bajaj Pulsar N160: 16 हजार रूपये से भी कम कीमत में बजाज पल्सर एन 160 हो सकती है आपकी, पढ़िए पूरी खबर
अगर आप भी बजाज पल्सर एन 160 लेने का प्लान बना रहे हैं और बजट गड़बड़ है तो इतनी कम डाउन पेमेंट के साथ इसे घर ले जा सकेंगे, साथ ही फिर हर महीने चुकायें आसान किस्तें.
![Bajaj Pulsar N160: 16 हजार रूपये से भी कम कीमत में बजाज पल्सर एन 160 हो सकती है आपकी, पढ़िए पूरी खबर Bajaj Pulsar N160 See the all specifications and down payment details of Bajaj Pulsar N160 Bajaj Pulsar N160: 16 हजार रूपये से भी कम कीमत में बजाज पल्सर एन 160 हो सकती है आपकी, पढ़िए पूरी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/0cb779b4d7c717a348abe32bbe9a00fb1666371119017456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pulsar N160 on Down Payment: यदि आप इस दिवाली एक दमदार बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो बजाज पल्सर एन 160 एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. इस बाइक में ढेर सारी खूबियां मिलती हैं साथ ही यह देश में 160cc ke सेगमेंट में ड्यूल एबीएस से लैस पहली बाइक है. साथ ही इसका लुक भी बेहद आकर्षक है. यह बाइक खासतौर से युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. कंपनी इस दिवाली इस बाइक को एक आकर्षक डाउनपेमेंट पर खरीदने का ऑफर दे रही है. तो चलिए जानते हैं क्या है ये ऑफर.
क्या है बजाज का दिवाली ऑफर
पल्सर एन 160 को आप इस दिवाली मात्र 15,628 रुपये के डॉउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं और इसके बाद आप अपने अनुसार ईएमआई के विकल्प को भी चुन सकते हैं. हालांकि, इस ऑफर में अलग अलग राज्यों के डीलर्स के हिसाब से कुछ बदलाव मिल सकता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,27,853 लाख रुपये है.
क्या है इस बाइक की खासियत
नई पल्सर N160 बाइक 3 सिंगल डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है. यह बाइक ब्लू, रेड, ब्लैक और ग्रे जैसे चार रंगों में आती है. पल्सर N160 में डुअल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. इस बाइक का लुक काफी आकर्षक लगता है, जिसमें कई विजुअल एन्हांसमेंट देखने को मिलते हैं. इस बाइक में एक सिंगल बाई-फंक्शनल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप भी मिलता है.
फीचर्स
इस बाइक में बड़ा फ्यूल टैंक, अंडरबेली एग्जॉस्ट, टैंक एक्सटेंशन, के दोनों तरफ स्लिम वुल्फ LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRL), स्प्लिट सीट, 795mm की सीट, अलॉय व्हील्स और टेल-लाइट, आरामदायक सीट्स के साथ अंडर बेली एग्जॉस्ट सपोर्ट देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें :-
इस दिवाली अपनी गाड़ी को भी दें उपहार, खरीदें बड़े काम की ये एक्सेसरीज
X-Trail Review: देखिए 2022 निसान एक्स-ट्रेल ई-पावर का फर्स्ट लुक रिव्यू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)