Bajaj Pulsar N160: बजाज ने अब अपनी Pulsar N160 का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह Bajaj Pulsar N160 USD fork वेरिएंट है. इसी के साथ बजाज ने बाकी पल्सर में भी कुछ अपडेट आए हैं, जिसमें Pulsar 125, Pulsar 150 और Pulsar 220F शामिल हैं. इन बाइक्स में ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट होने वाली LCD डिस्प्ले मिलती है. इसी के साथ इनमें कुछ और नए कलर्स भी लाए गए हैं.
क्या हुआ नए वेरिएंट में बदलाव?
पल्सर N160 में USD फोर्क के आलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. बाइक में 164cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि काफी किफायती है. इस इंजन से 8,750 rpm पर 16 hp की पावर मिलती है और 6,750 rpm पर 14.7Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. बजाज ने इसकी कीमत 1.40 लाख रुपये रखी है.
पल्सर के नए वेरिएंट के फीचर्स
जैसे बड़ी Pulsar N250 में 3 ABS मोड्स मिलते थे, अब N160 में भी 3 ABS Modes मिल रहे हैं, जो कि रोड, रेन और ऑफ-रोड हैं. यह सिस्टम सिर्फ ABS के काम करने के तरीके को बदलता है और आप इसमें ABS को पूरी तरह बंद नहीं कर सकते. आप N160 को चार कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं- रेड, व्हाइट, ब्लू और ब्लैक. Pulsar का USD फोर्क वाला वेरिएंट स्टैंडर्ड वेरिएंट से 6000 रुपये महंगा है.
इसी के साथ बजाज Pulsar 125, 150 और 220F में अब एक डिजिटल डिस्प्ले और USB चार्जर भी मिलता है और कंपनी ने अब इन बाइक्स में 3 नए कलर ऑप्शन्स पेश किए हैं.
इन बाइक्स को देगी कड़ी टक्कर
बजाज पल्सर की राइवल बाइक्स की बात की जाए तो इसमें शामिल है TVS Apache RTR 180, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,19,890 रुपये है. दूसरी बाइक की बात करें तो वो भी TVS की तरफ से आने वाली Apache RTR 160 4V है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने 1,26,925 रुपये रखी है.
इसके बाद है यामाहा (Yamaha) की तरफ से आने वाली Yamaha FZ-X. ये बाइक Pulsar 160N की डायरेक्ट राइवल नहीं है पर इनके एक जैसे प्राइस-रेंज की वजह से आप इस बाइक को भी एक बार देख सकते हैं. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,31,400 रुपये है.
ये भी पढ़ें
Upcoming SUVs: भारत में लॉन्च होने जा रहीं ये SUVs, कारों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी शामिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI