Bike Comparison: देश में स्पोर्ट्स बाइक का सेगमेंट खूब पसंद किया जाता है, जिस कारण इस सेगमेंट में मौजूद बाइक की डिमांड हमेशा रहती है. इसी सेगमेंट में 160cc के रेंज में दो ऐसी मोटरसाइकिल मौजूद हैं, जो खूब पसंद की जाती हैं. इनमें Bajaj Pulsar N160 और Hero Xtreme 160R शामिल हैं. चलिए जानते हैं इन दोनों बाइक की खासियत के बारे में.  


प्राइस कंपेरिजन


बजाज पल्सर एन160 दिल्ली में 1.23 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसका टॉप मॉडल 1.28 लाख रुपये में मिलता है.


वहीं, हीरो एक्सट्रीम 160आर की दिल्ली में शुरुआती एक्स कीमत 1.19 लाख रुपये है और इसका टॉप मॉडल 1.30 लाख रुपये में उपलब्ध है.


इंजन कंपेरिजन


बजाज पल्सर एन 160 में एक 163cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 15.2 PS की पावर और 14.65 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. 


हीरो एक्सट्रीम 160आर में भी एक 163cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 15.2 PS की मैक्सिमम पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है.


माइलेज कंपेरिजन


बजाज के दावे के अनुसार पल्सर 160 एन बाइक एक लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर तक चल सकती है. 


वहीं हीरो एक्सट्रीम 160आर का माइलेज कंपनी के अनुसार 55.47 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है. 


ब्रेकिंग सिस्टम कंपेरिजन


बजाज पल्सर एन160 में डुअल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों ही ओर डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है. 


वहीं हीरो एक्सट्रीम 160आर में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है. 


कौन है बेस्ट?


इन दोनों ही मोटरसाइकिल की लगभग खासियतें मिलती जुलती हैं, लेकिन Bajaj Pulsar N160 में डुअल चैनल ABS मिलता है, जो कि Hero Xtreme 160R के सिंगल चैनल ABS के मुकाबले ज्यादा एडवांस है.


यह भी पढ़ें :- बाइक की कीमत में मिल रही हैं कारें, जानें क्या है खरीदने का तरीका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI