Bajaj Pulsar N250 vs Suzuki Gixxer 250: बजाज ने अपनी मौजूदा फ्लैगशिप पल्सर N250 को इसके पिछले मॉडल के मुकाबले कुछ बड़े अपडेट दिए हैं. अपने नए अवतार में, क्वार्टर-लीटर नेकेड रोडस्टर में कई सारे फीचर हैं. आइए जानें कि स्पेसिफिकेशन और कीमत के मामले में यह अपने सीधे कंप्टीटर सुजुकी गिक्सर 250 से कितना अलग है.
इंजन स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
2024 पल्सर N250 के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें वही 249cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 24.1 bhp पॉवर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क देता है. इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं, गिक्सर 250 में 249cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है जो 24.1 bhp और 21.5 Nm का आऊटपुट देता है. ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
हार्डवेयर कंपेरिजन
2024 बजाज पल्सर N250 को ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक से अलग अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स के रूप में अपडेट मिलता है. जबकि रियर सस्पेंशन यूनिट में दोनों मॉडलों के लिए मोनो-शॉक मिलता है. गिक्सर 250 में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए 300 मिमी फ्रंट डिस्क दी गई है, जबकि N250 में थोड़ा बड़ा 300 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है. दोनों बाइक में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-चैनल ABS मिलता है, लेकिन पल्सर N250 स्विचेबल रियर ABS के साथ बेहतर है.
फीचर्स कंपेरिजन
फीचर्स की बात करें तो अपडेटेड पल्सर N250 अब गिक्सर को कड़ी टक्कर देती है. दोनों बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्लिपर क्लच के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है. जहां गिक्सर 250 में ऑप्शनल 12V चार्जिंग सॉकेट मिलता है, वहीं क्वार्टर-लीटर नेकेड पल्सर में USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है. हालाँकि, गिक्सर 250 में ABS मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्विचेबल रियर ABS की कमी है, जो कि पल्सर N250 में मिलता है.
प्राइस कंपेरिजन
कीमत की बात करें तो पल्सर N250 केवल 1,50,829 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ वाली जिक्सर 250 से 30,000 रुपये ज्यादा किफायती है. जबकि सुजुकी जिक्सर 250 की एक्स-शोरूम कीमत 1,81,400 रुपये है.
यह भी पढ़ें -
दो नई कारें लाने की तैयारी कर रही है किआ मोटर्स, एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी शामिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI