Bajaj Pulsar NS200 BS6 की कीमत में फिर हुई बढ़ोतरी, Hero की इस बाइक को मिलती है चुनौती
बजाज की Pulsar NS200 BS6 को खरीदना अब और महंगा हो गया है. मई के बाद कंपनी ने फिर इसकी कीमत में इजाफा कर दिया है.
नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने अपनी प्रीमियम बाइक Pulsar NS200 BS6 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस का BS6 वर्जन इसी साल भारत में लॉन्च किया था. आइये जानते हैं अब इस बाइक की नई कीमत क्या है और साथ ही जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन डिटेल्स के बारे में.
महंगी हुई Pulsar NS200 BS6
Bajaj ने Pulsar NS200 BS6 को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया था, उस समय इसकी एक्स शो रूम कीमत 1.25 लाख रुपये थी. इसके बाद मई महीने में कंपनी ने इसकी कीमत में 3000 रुपये का इजाफा किया जिसके बाद बाइक की कीमत 1.28 लाख रुपये हो गई है. अब जुलाई के इस महीने में कंपनी एक बार फिर इसकी कीमत में इजाफा कर दिया है जिसके बाद बाइक की एक्स शो रूम नई कीमत 1.29 लाख रुपये हो गई है.
इंजन की बात करें तो Bajaj Pulsar NS160 में पावर के लिए 160.3 cc का DTS-i इंजन दिया गया है, जो 17.2 PS की पावर और 14.6Nm का टॉर्क देता है.यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है. इसके फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक की सुविधा मिलती है और इसके रियर में नाइट्रॉक्स मोनोशॉक दिए हैं. बाइक का कर्ब वजन 138.5/139.5 किलोग्राम है.
Pulsar NS160 फ्रंट में 260mm का डिस्क ब्रेक लगा है जबकि इसके रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है. सेफ्टी के लिए इस बाइक में ABS फीचर की सुविधा मिलती है.
Hero Xtreme 160R से होगा मुकाबला
Bajaj Pulsar NS160 का सीधा मुकाबला Hero Xtreme 160R से होगा. इसके फ्रंट डिस्क और सिंगल चैनल ABS मॉडल की कीमत 99,950 रुपये है जबकि इसके ड्यूल ड्यूल डिस्क और सिंगल चैनल ABS मॉडल की कीमत 1,03,500 रुपये है. Xtreme 160R में अब BS6-कम्प्लायंट 160cc का इंजन लगा है जो 15hp का पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है.
यह भी पढ़ें