10 साल बाद महंगी हो गई Pulsar! नए फीचर्स के साथ RS200 की कीमत में दस हजार रुपये का इजाफा
New Bajaj Pulsar RS200 Price Hike: बजाज पल्सर Rs200 साल 2015 में लॉन्च हुई थी. इस बाइक की कीमत में दस साल बाद इजाफा हुआ है. मोटरसाइकिल की कीमत दस हजार रुपये तक बढ़ गई है.
Bajaj Pulsar RS200 Price Hike: नई बजाज पल्सर RS200 भारतीय बाजार में कदम रख चुकी है. इस बाइक को नए फीचर्स देने के साथ ही बजाज ने मोटरसाइकिल की कीमत में इजाफा भी किया है. बजाज की ये पॉपुलर मोटरसाइकिल दस साल पहले 2015 में लॉन्च हुई थी. अब साल 2025 में इस बाइक को अपडेट किया गया है. ये बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल लाइन-अप की पहली फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है. नई बजाज पल्सर RS200 की एक्स-शोरूम प्राइस 1.84 लाख रुपये से शुरू है.
Pulsar RS200 की कीमत में इजाफा
बजाज पल्सर RS200 के एक वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1.87 लाख रुपये है. इस वेरिएंट में कीमत में बढ़ोतरी के साथ 2025 मॉडल की प्राइस में 10 हजार रुपये की बढ़त देखी जा सकती है. इस मोटरसाइकिल के फीचर्स में बदलाव किया गया है. लेकिन बजाज ने बाइक के इंजन को पिछले मॉडल की तरह ही रखा है. इस बाइक में तीन नए कलर वेरिएंट ग्लॉसी रेसिंग रेड, पर्ल मैटेलिक व्हाइट और एक्टिव सेटिन ब्लैक ये रंग शामिल किए गए हैं.
Bajaj की बाइक के फीचर्स
2025 बजाज पल्सर RS200 में नया LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है, जिसे ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इस बाइक में टर्न-बाइ-टर्न नेविगेशन और SMS अलर्ट का फीचर भी दिया गया है. नई पल्सर में ट्विन प्रोजेक्टर लेंस और एलईडी DRLs का इस्तेमाल किया गया है. इसके बॉडी ग्राफिक्स में बदलाव करके इस मोटरसाइकिल को मॉडर्न लुक दिया गया है.
Pulsar RS200 का इंजन
बजाज ने पल्सर RS200 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. इस बाइक में 200 cc BS VI, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जिसके साथ में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स जुड़ा है. इस लिक्विड-कूल्ड इंजन से 9,750 rpm पर 24.1 bhp की पावर मिलती है और 8,000 rpm पर 18.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. बजाज की इस बाइक में तीन नए राइडिंग मोड्स दिए गए हैं- रोड, रेन और ऑफ-रोड, जोकि 2024 में लॉन्च हुई Pulsar N250 में भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
Hyundai Creta Electric की पहली तस्वीर आई सामने, लुक और फीचर्स के बारे में जानें पूरी डिटेल्स