अगर आपको बाइकों का शौक है तो ये खबर आपके लिए ही है. बजाज और ट्रियम्फ मिल कर बाइकें बनाएंगी. शुक्रवार को ये घोषणा की गई. बजाज जहां भारत की बड़ी बाइक निर्माता कंपनी है वहीं ट्रियम्फ ब्रिटेन की बड़ी बाइक निर्माता कंपनी है. दोनों मिल कर 200 सीसी से लेकर 750 सीसी तक की बाइकें बनाएंगी जिनकी कीमत दो लाख रुपये तक हो सकती है.


ऑटो सेक्टर के लिए ये एक बड़ी खबर है क्योंकि इससे भारत का बाइक बाजार खासा प्रभावित होगा. ट्रियम्फ को बाइकलवर्स खासा पसंद करते हैं और ऐसे में उसका भारतीय बाजार में आना एक खुशखबरी की तरह है. वहीं ट्रियम्फ के लिए भी ये बड़ा मौका है क्योंकि उसे बड़े वाहन बाजार में एंट्री का मौका मिलेगा और नए ग्राहक उसके साथ जुड़ेंगे.


क्या केएल राहुल बन पाएंगे दूसरे राहुल द्रविड़? कैप्टन विराट कोहली का मानना तो यही है


दोनों दोपहिया निर्माताओं द्वारा एक संयुक्त बयान में कहा गया, "यह भारत में दो लाख रुपये से भी कम मूल्य में शुरू होने वाली आकांक्षात्मक और सस्ती रेंज होगी. यह दुनिया भर में ट्रियम्फ रेंज के लिए एक नया प्रवेश बिंदु होगा और यह सुनिश्चित करेगा कि ट्रियम्फ ग्लोबल मोटरसाइकिल बाजार के महत्वपूर्ण बड़े क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा कर सके और नए ग्राहकों को ब्रांड के लिए आकर्षित कर पाए."


2019 में स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में भारत ने अमेरिका को पछाड़ा, शाओमी बना नंबर वन ब्रैंड

बयान में कहा गया है कि अन्य प्रमुख विदेशी बाजारों में, जहां ट्रियम्फ वर्तमान में मौजूद नहीं है, वहां बजाज ट्रियम्फ का प्रतिनिधित्व करेगा. इस साझेदारी से एक साथ विकसित की गई मोटरसाइकिलें वर्तमान ट्रियम्फ उत्पाद पोर्टफोलियो में शामिल होंगी और दुनिया भर में ट्रियम्फ के नेतृत्व वाले डीलर नेटवर्क द्वारा बेची जाएंगी.


गौरतलब है कि भारत में बजाज एक बड़ा नाम है और पल्सर व एवेंजर बाइकों के साथ उसने अपना बड़ा बाजार खड़ा कर लिया है. साथ ही बजाज का डीलर नेटवर्क भी काफी मजबूत है जिसके कारण भारत के दूर दराज के इलाकों तक बजाज ने अपनी पहचान बना ली है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI