Bajaj-Triumph New Bike: ट्रायंफ-बजाज बाइक का जारी हुआ टीजर, जुलाई में होगी लॉन्च
इस नई बाइक की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है, ट्रायम्फ-बजाज रोडस्टर होंडा सीबी300आर, और आने वाली और आरई हंटर 450 से मुकाबला करेगी, जिसकी टेस्टिंग कंपनियां कर रही हैं.
Triumph-Bajaj New Bike: ट्रायम्फ की किफायती बाइक 27 का जून, 2023 को ग्लोबल डेब्यू होगा. बजाज ऑटो के सहयोग से तैयार की गई यह नई बाइक जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में भारत में पेश होगी. आधिकारिक लॉन्च से पहले ट्रायम्फ इंडिया ने इस बाइक के लिए एक टीजर जारी किया है, जिससे इसकी कुछ महत्त्वपूर्ण डिटेल्स सामने आई हैं. कंपनी भारत में दो मोटरसाइकिल- एक रोडस्टर और एक स्क्रैम्बलर को पेश करेगी.
आएंगी दो बाइक
तेजी से बढ़ते मिडिल-वेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में ट्रायम्फ की एंट्री में बजाज ऑटो अहम योगदान है. कंपनी सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी एंट्री-लेवल, मिड-कैपेसिटी सेगमेंट में नई सिंगल-सिलेंडर बाइक पेश करेगी, जिस सेगमेंट में फिलहाल रॉयल एनफील्ड का कब्जा है. इन मोटरसाइकिलों को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है.
डिजाइन
नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल में बड़े ट्रायम्फ बोनेविले जैसे स्टाइलिंग एलिमेंट्स को शामिल किया जा सकता है. जिसमें एडवांस ट्रीटमेंट के साथ एक सिंपल डिजाइन और एक निओ-रेट्रो डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेगा. इस स्क्रैम्बलर में आरामदायक राइडिंग के लिए एक शानदार सीट, एक सिंगल एग्जॉस्ट, पीछे बैठने वाले के लिए एक रियर ग्रैब हैंडल, एक सिंगल-पीस सीट और बार-एंड मिरर दिया जाएगा. इस मोटरसाइकिल में एक रेट्रो-स्टाइल वाले एलईडी हेडलाइट्स, एक नॉर्मल फ्यूल टैंक और एक खुला फ्रेम डिजाइन मिलेगा.
इंजन
नई रोडस्टर में ट्रायम्फ के स्ट्रीट लाइनअप से डिज़ाइन एलिमेंट्स मिलने की संभावना है. इसमें यह यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो शॉक, डिस्क ब्रेक, राउंड शेप्ड एलईडी हेडलैंप और अलॉय व्हील मिलेगा. ये नई मोटरसाइकिल 400cc या KTM के 373cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस होने की संभावना है, जो 35-40bhp पावर और 40Nm से अधिक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसकी परफॉर्मेंस है KTM 390 एडवेंचर के समान हो सकता है.
प्राइस और राइवल
इस नई बाइक की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है, ट्रायम्फ-बजाज रोडस्टर होंडा सीबी300आर, और आने वाली और आरई हंटर 450 से मुकाबला करेगी, जिसकी टेस्टिंग कंपनियां कर रही हैं. नई स्क्रैम्बलर की कीमत लगभग 2.8 लाख रुपये होने की संभावना है और यह रॉयल एनफील्ड स्क्रैंब्लर 411 को टक्कर देगी.