Bajaj-Triumph Partnership Bikes: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल और बजाज ऑटो ने मिलकर भारतीय बाजार में शानदार बाइक्स को लॉन्च किया था. मिड-रेंज मोटरसाइकिल सेगमेंट में ट्रायम्फ स्पीड 400 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400x को उतारा गया. इन बाइक्स को जून 2023 में लॉन्च किया था.


लॉन्चिंग से अब तक इस एक साल में इन बाइक्स की 50 हजार यूनिट्स की सेल हो चुकी है. इस बाइक को दुनिया के करीब 50 देशों में बेचा गया, जिनमें भारत के साथ-साथ यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स और जापान का नाम भी शामिल है.


अब इन बाइक्स पर तगड़ा डिस्काउंट


ट्रायम्फ इस एक साल में इन मॉडल्स की शानदार बिक्री को सेलिब्रेट करने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए बंपर डिस्काउंट ऑफर निकाला है. ट्रायम्फ की इन दोनों बाइक्स पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये ऑफर केवल 31 जुलाई 2024 तक के लिए जारी है.




क्या हुई इन बाइक्स की कीमत?


ट्रायम्फ स्पीड 400 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400x दोनों पर ही 10 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी के साथ इन बाइक्स की कीमत में बदलाव हो गया है. ट्रायम्फ स्पीड 400 की नई एक्स-शोरूम प्राइस 2.24 लाख रुपये हो गई है. वहीं ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400x की एक्स-शोरूम प्राइस 2.54 लाख रुपये हो गई है. ये कीमत केवल इस महीने के लिए ही मान्य हैं.


ट्रायम्फ की बाइक्स का पावरट्रेन


ट्रायम्फ की ये दोनों मोटरसाइकिल कॉमन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं. इन बाइक्स में 398 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिससे 40 bhp की पावर मिलती है और 38 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. लेकिन इन दोनों बाइक्स का राइडिंग स्टाइल अलग है.


स्पीड 400 में मॉडर्न-रेट्रो रोडस्टर डिजाइन दिया गया है. ये बाइक स्ट्रीट राइडिंग के लिए बेस्ट है. वहीं स्क्रैम्बलर 400x में बड़े व्हील्स और लंबा ट्रेवल सस्पेंशन और ब्लॉक पैटर्न के टायर लगे हैं. इस बाइक को ऑन-रोड और लाइट ऑफ-रोड एडवेंचर के लिए प्रयोग किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


Ola Electric Sales Report: ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बंपर सेल, जून में हुआ तगड़ा मुनाफा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI