Triumph-Bajaj New Bike: पहले मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी मिली थी कि ट्रायम्फ-बजाज की पहली मोटरसाइकिल जून 2023 में ग्लोबली पेश होगी, जबकि यह आधिकारिक रूप से 27 जून को लॉन्च होगी. लेकिन अब खबर आ रही है कि इस बाइक की ऑफिशियल लॉन्चिंग 5 जुलाई को होगी. यह बजाज की निर्मित नई 400cc बाइक होने की संभावना है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि ट्रायम्फ-बजाज का ज्वाइंट वेंचर दो मोटरसाइकिल पेश करेगा.
रॉयल एनफील्ड को मिलेगी टक्कर
इन मोटरसाइकिलों के साथ, ट्रायम्फ अधिक कंपटीशन वाले एंट्री-लेवल मिड-कैपेसिटी सेगमेंट में एंट्री करेगी. जिस पर फिलहाल रॉयल एनफील्ड का प्रभुत्व है. इन दोनों मोटरसाइकिल्स को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. कंपनी एक नई स्क्रैंबलर बाइक पेश कर सकती है, जिसमें ट्रायंफ बॉनविले से मिलते जुलते कुछ डिजाइन एलिमेंट्स मिलने की संभावना है. इसमें एडवांस एलिमेंट्स के साथ एक सिंपल डिजाइन और एक नया-रेट्रो डिजाइन लैंगुएज देखने को मिल सकता है.
कैसा होगा डिजाइन
स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि नई स्क्रैंबलर में एक आरामदायक राइडिंग सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें एक सिंगल एग्जास्ट मिलेगा. साथ ही इसमें एक रियर ग्रैब हैंडल, एक सिंगल-पीस सीट और बार-एंड मिरर मिलेंगे. इसके अलावा इसमें एक रेट्रो-स्टाइल हेडलाइट्स, एक सिंपल फ्यूल टैंक और ओपन फ्रेम देखने को मिलेगा. जबकि दूसरा मॉडल एक नया रेट्रो स्ट्रीट बाइक हो सकता है, जिसमें ट्रायम्फ के स्ट्रीट लाइनअप से मिलते जुलते डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, एक रियर मोनो शॉक, डिस्क ब्रेक्स, राउंड हेडलैम्प्स और अलॉय व्हील्स मिलेंगे.
इंजन
इन नई मोटरसाइकिलों में 400cc या केटीएम के 373cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की संभावना है, जिसमें 35-40bhp तक की पॉवर और 40Nm से अधिक का टार्क जेनरेट करेगा. इस बाइक में केटीएम 390 एडवेंचर के समान परफॉर्मेंस मिलने की संभावना है. इस स्क्रैंबलर बाइक में 19 इंच के फ्रंट व्हील और 17 इंच के रियर व्हील देखने को मिलेंगे.
किससे होगा मुकाबला
इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 और मेटियर 350 से होगा. दोनों में एक समान 349.41सीसी का इंजन मिलता है, जो 20.21 पीएस की पॉवर जेनरेट करता है.
यह भी पढ़ें :- देखिए मारुति जिम्नी और महिंद्रा थार का प्राइस कंपेरिजन, आप कौन सी खरीदेंगे?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI