Bajaj Chetak Electric Scooter: नए अवतार में, 'ज्यादा रेंज और कम कीमत' के साथ पेश हो गया बजाज चेतक
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रतिद्वंदी इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में ओकिनावा आईप्रेज प्लस, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, विदा वी1 जैसे स्कूटर का नाम शामिल है.
![Bajaj Chetak Electric Scooter: नए अवतार में, 'ज्यादा रेंज और कम कीमत' के साथ पेश हो गया बजाज चेतक Bajaj updated its electric scooter bajaj chetak check the updates here Bajaj chetak electric scooter rivals Bajaj Chetak Electric Scooter: नए अवतार में, 'ज्यादा रेंज और कम कीमत' के साथ पेश हो गया बजाज चेतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/f42068fb4e523fc661f5713d5d59455d1677772978704551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Electric Scooter: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपने बजाज चेतक की बिक्री करती है. जिसे कंपनी ने कुछ बदलाव के साथ पेश कर दिया है. जिसे अब पहले से कम कीमत और ज्यादा रेंज के साथ ख़रीदा जा सकेगा. बजाज का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने सेगमेंट में ओकिनावा आईप्रेज प्लस, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, विदा वी1 जैसे स्कूटर से मुकाबला करता है.
कीमत
नए अपडेटेड बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.22 लाख रुपये और बजाज प्रीमियम की कीमत 1.52 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गयी है. वहीं कंपनी इसके मौजूदा मॉडल की भी बिक्री करेगी.
पावर पैक और रेंज
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर पैक को पहले की तरह सामान ही रखा गया है, यानि 50.4 वोल्ट वाली 57.24ah की आयन बैटरी दी गयी है. जिसकी मौजूदा रेंज 90 किमी है, जो अपडेटेड चेतक में ARAI प्रमाणित 108 किमी तक की ली जा सकेगी. इस स्कूटर को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. वहीं इसे 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में केवल पौने तीन घंटे का समय लगता है.
टॉप स्पीड
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूद मोटर स्कूटर को 4.2 kWh की अधिकतम पावर और 20NM का पीक टॉर्क देती है, जिससे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 63 किमी/घंटा की रफ़्तार से चलने में सक्षम है.
लुक और फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता. वहीं इसके फीचर्स में डिस्प्ले कंसोल जैसे मामूली बदलाव देखने को मिलता है. इसके अलावा इस अपडेटेड स्कूटर में सैटिन ब्लैक, मैट कोर्स ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू जैसे नए कलर दिए गए हैं.
इनसे होगा मुकाबला
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में हैवी डिमांड के चलते तमाम निर्माता कंपनियां मौजूद हैं. जिनमें से ये बजाज चेतक के प्रतिद्वंदी इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में ओकिनावा आईप्रेज प्लस, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, विदा वी1 जैसे स्कूटर का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें- Sunroof Cars: सनरूफ वाली कार 'मजा ही नहीं, सजा भी देती है', जान लीजिये कैसे?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)