Bajaj CNG Motorcycle: बजाज ऑटो दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस बाइक की सबसे खास बात है कि ये अपनी कीमत के मुताबिक बेहतर माइलेज दे सकती है. वहीं इस सीएनजी बाइक की सभी डिटेल्स के बारे में जानकारी मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग के वक्त दी जाएगी. बजाज के बाइक 5 जुलाई को लॉन्च की जा रही है.


बजाज की CNG बाइक का इंजन


बजाज की इस सीएनजी बाइक में 125 cc का इंजन मिल सकता है. इस बाइक में सीएनजी टैंक को राइडर की सीट के नीचे लगाया जा सकता है या इस बाइक के स्ट्रक्चर के साथ ही इसके इंजन को जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है कि इसके इंजन तक पहुंचने के लिए आपको बाइक की सीट को हटाना भी पड़े. बजाज अपनी इस बाइक में पेट्रोल टैंक की पोजिशन को नहीं बदल रही है. हालांकि इस बाइक में पेट्रोल टैंक कुछ छोटा मिल सकता है.


बजाज की सीएनजी मोटरसाइकिल की कीमत


हम उम्मीद कर सकते हैं कि बजाज सीएनजी मोटरसाइकिल मोस्ट एफिशियंट टू-व्हीलर हो सकती है.  वहीं पेट्रोल मोटरसाइकिल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इस बाइक की कीमत महत्वपूर्ण होगी. जहां तक है बजाज ने इस गाड़ी को खरीदारों के लिए ज्यादा प्रीमियम नहीं बनाया है, क्योंकि गाड़ी के प्रीमियम होने से कीमत में इजाफा हो जाता है और अपनी अपने कस्टमर्स के लिए ज्यादा महंगी बाइक नहीं उतारना चाहेगी.


सीएनजी बाइक में मिल सकते हैं ये फीचर्स


इस 125 cc इंजन की बाइक से पेट्रोल से सीएनजी में स्विच किया जा सकेगा. लेकिन ये बाइक पेट्रोल से ही स्टार्ट होगी. इस बाइक में एक और देखने वाली बात ये है कि इस बाइक का वजन स्टैंडर्ड पेट्रोल मोटरसाइकिल की तुलना में कितना हो सकता है. इस बाइक की ज्यादातर डिटेल्स को सीक्रेट रखा गया है.


5 जुलाई होगी लॉन्च


बजाज प्राइस प्वाइंट के नजरिए से अपनी इस बाइक के मल्टीपल वेरिएंट्स को मार्केट में ला सकती है. वहीं ये बाइक लोअर रनिंग कॉस्ट के चलते मोटरसाइकिल सेगमेंट में गेम चेंजर साबित हो सकती है. इस बाइक की सभी डिटेल्स 5 जुलाई को पता चलेंगी, जब इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


BMW Electric Scooter: बीएमडब्ल्यू का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मचाएगा तहलका, 130 किमी की रेंज देने का दावा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI