पिछले कुछ वर्षों में बलेनो (Baleno) और स्विफ्ट (Swift) कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल रहीं हैं. दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया है. बिक्री की संख्या और ब्रैंड इमेज के लिहाज से दोनों ही कारों के बीच हमेशा प्रतिद्वंद्विता रही है. स्विफ्ट जहां एक प्रतिष्ठित ब्रैंड बन चुका है और हमेशा इसके मॉडल काफी संख्या में बिकते हैं, वहीं बलेनो इसे काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा दी है. 23 फरवरी को बलेनो का एएमटी के एडिशन लॉन्च हुआ. आज हम आपको बताएंगे कि कौन सी कार है बेहतर. आपको कम कीमत वाली स्विफ्ट कार की जगह बलेनो एएमटी (Baleno AMT) पर विचार करना चाहिए या नहीं.


साइज में कौन है आगे?


अगर आप दोनों कारों की तलुना साइज के लिहाज से करेंगे तो बलेनो ज्यादा बड़ी कार है, लेकिन ये अंतर बहुत ज्यादा नहीं है. बलेनो की लंबाई जहां 3990 मिमी है, वहीं स्विफ्ट की लंबाई 3845 मिमी है. चौड़ाई की बात करें तो बलेनो 1745 मिमी चौड़ी कार है, जबकि स्विफ्ट 1735 मिमी चौड़ी. 16 इंच के पहिये के साथ बलेनो को एक नया लुक दिया गया है, जबकि स्विफ्ट में 15 इंच के पहिये हैं.


कौन सबसे ज्यादा सुसज्जित?


बलेनो में आपको नए इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 9 इंच की नई टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट, हेड अप डिस्प्ले, 6 एयरबैग, कनेक्टेड टेक और कई अन्य फीचर्स मिलते हैं. दूसरी ओर स्विफ्ट में एलईडी हेडलैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एक टचस्क्रीन दिया गया है. हालांकि स्विफ्ट में साधारण रियर व्यू कैमरा और पुरानी टचस्क्रीन ही है. इसमें रियर एसी वेंट्स की भी कमी खलती है.


कौन सबसे ज्यादा शक्तिशाली है?


पावर के मामले में भी दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है. दोनों कारों में 90hp की शक्ति के साथ एक डुअलजेट 1.2 लीटर पेट्रोल जन मिलता है. हालांकि हल्का होने के कारण स्विफ्ट की परफॉर्मेंस ज्यादा बेहतर है, लेकिन बलेनो एमटी का इंजन भी काफी तेज है. दोनों कारें एक ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती हैं. दोनों कार स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल के रूप में यूज करती हैं.


कौन सबसे अधिक कुशल? 


दक्षता के लिहाज से भी दोनों में करीबी मुकाबला है, लेकिन स्विफ्ट एएमटी रेस में आगे निकलती है. दरअसल, स्विफ्ट एएमटी में 23.76 किमी/लीटर और बलेनो एएमटी में 22.94 किमी/लीटर की माइलेज मिलती है. हालांकि दोनों माइलेज में आसपास हैं और शानदार हैं.


कौन सी कार खरीदनी चाहिए?


कीमत पर नजर डालें तो स्विफ्ट की कीमत 5.9 लाख से 8.77 लाख रुपये के बीच है, जबकि बलेनो की कीमत 6.3 लाख रुपये से 9.4 लाख रुपये के बीच है. स्विफ्ट बलेनो की तुलना में सस्ती है और हल्की होने के कारण ज्यादा माइलेज और परफॉर्मेंस देती है. लेकिन ज्यादा स्पेस और अधिक फीचर्स के साथ जाना है तो बलेनो बेस्ट है. हालांकि दोनों की कीमत में भी ज्यादा अंतर नहीं है औऱ ओवरऑल सबकुछ मिलाकर बलेनो एमएटी ज्यादा बेहतर ऑप्शन है.


ये भी पढ़ें


टाटा पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी का काजीरंगा एडिशन लॉन्च, ये रही कीमतें


इस तारीख को आएगी Lexus NX 350h SUV; BMW, Audi और Mercedes की कारों को देगी टक्कर, इतनी हो सकती है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI