कोरोना वायरस महामारी के बाद थाईलैंड में हुआ पहला बड़ा इवेंट, बैंकॉक मोटर शो की हुई शुरुआत
लगभग 7 करोड़ की आबादी वाले थाईलैंड में कोरोना संक्रमण के सिर्फ तीन हजार दो सौ के करीब मामले आए, जिनमें से भी तीन हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि सिर्फ 58 लोगों की मौत हुई.
बैंकॉकः कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में अभी भी बड़े इवेंट शुरू नहीं हो पाए हैं. ज्यादातर देशों में एक साथ कई लोगों की भीड़ जुटने पर रोक है और इसलिए इस तरह के इवेंट स्थगित हैं या रद्द हो गए हैं. इस बीच थाईलैंड ने अपने वार्षिक ऑटो शो की शुरुआत कर दी है. दुनिया के सबसे बड़े ऑटो शो में से एक ‘बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो’ की शुरुआत 14 जुलाई से हुई. दुनियाभर में इस स्तर का ये पहला बड़ा इवेंट है.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
हर साल आयोजित होने वाला ये मोटर शो इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण 2 बार स्थगित करना पड़ा था, लेकिन देश में इस संकट पर नियंत्रण हासिल करने के बाद आखिरकार ये इवेंट आयोजित हो सका. ये मोटर शो 12 दिन तक चलेगा.
हालांकि, वायरस के खतरे के मद्देनजर आयोजकों ने सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं. ऑटो शो में आने वाले हर व्यक्ति के तापमान की जांच की जा रही है और साथ ही उन्हें अपने मोबाइल से चेक-इन और चेक-आउट करने के लिए भी कहा जा रहा है ताकि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की स्थति में मदद मिल सके.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो में आ रहे लगभग सभी लोग मास्क और फेसशील्ड लगाकर पहुंच रहे हैं, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके. वहीं आयोजकों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए वेटिंग स्पॉट भी बनाए गए हैं, ताकि किसी भी कंपनी के बूथ में एक वक्त में ज्यादा लोग न जुटें.
थाईलैंड में सिर्फ 3 हजार से ज्यादा केस
थाईलैंड में पिछले लगभग 7 हफ्तों से वायरस लोकल ट्रांसमिशन के मामले नहीं आए हैं और इसको देखते हुए ही देश ने इस स्तर के इवेंट को आयोजित किया. लगभग 7 करोड़ की आबादी वाले इस देश में कोरोना संक्रमण के सिर्फ तीन हजार दो सौ के करीब मामले आए, जिनमें से भी तीन हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि सिर्फ 58 लोगों की मौत हुई.
ये भी पढ़ें मारुति सुजुकी 1.35 लाख वैगन आर और बलेनो गाड़ियां करेगी रिकॉल, फ्यूल पंप में खराबी की आशंका दुर्घटना होने पर 300 kmph की रफ़्तार से खुलते हैं कार में लगे एयर बैग्स, जानिए कैसे करते हैं काम