Bangladesh Crisis: किस विमान से बांग्लादेश छोड़कर भारत आईं शेख हसीना? इस हाईटेक तकनीक से है लैस
Sheikh Hasina Flight: जिस विमान से शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आईं वो लंबी दूरी तक उड़ान भर सकता है, जिसकी स्पीड 362 नॉट्स यानी 650 किमी प्रति घंटा है. आइए इस विमान के बारे में जानते हैं.
Bangladesh Crisis: प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना 5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई. जब शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ा तो वो एक विमान से भारत आईं, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. जानकारी के मुताबिक, शेख हसीना का विमान AJAX1431 है, जो कि सेना का विमान है और हिंडन एयरबेस पर लैंड कराया गया.
शेख हसीना को लेकर आने वाला विमान AJAX1431 एक लॉकहीड C-130J हरक्यूलिस है, लॉकहीड C-130J हरक्यूलिस चार इंजन वाला टर्बोप्रॉप सैन्य विमान है जोकि मुख्य तौर पर एयरलिफ्ट, बचाव कार्य जैसे मिशन के लिए उपयोग किया जाता है. हाल ही में बांग्लादेश वायु सेना ने अपने सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान के बेड़े को अपग्रेड किया था. इसके साथ ही यह विमान देश ने यूके के रक्षा मंत्रालय से हासिल किया था.
VIDEO | Visuals of Sheikh Hasina leaving Bangladesh in a helicopter shortly after resigning as PM, amid massive protests against her government that has killed more than 106 people since Sunday. pic.twitter.com/s64om4nhI7
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2024
हाईटेक तकनीक से लैस
सी-130जे हरक्यूलिस एक मॉर्डन और उन्नत तकनीक से लैस एयरक्राफ्ट है, जिसमें डिजिटल एवियोनिक्स, बेहतरीन नेविगेशन सिस्टम और एक ग्लास कॉकपिट शामिल हैं. इससे विमान का संचान और ज्यादा सुरक्षित तरीके से होता है
उच्च क्षमता और तेज स्पीड
यह विमान बड़ी मात्रा में कार्गो और पैसेंजर ले जा सकता है. इसके साथ ही इसकी कैपिसिटी 92 यात्रियों को ले जाने की है. इसके अलावा विमान लंबी दूरी तक उड़ान भर सकता है, जिसकी स्पीड 362 नॉट्स यानी 670 किमी प्रति घंटा हो सकती है.
सेफ्टी फीचर्स
इस एयरक्राफ्ट में उन्नत सुरक्षा सुविधाएं है, जैसे Infrared countermeasure. इसके अलावा इसमें आधुनिक सेंसर लगा हुआ है जो कि दुश्मन के खतरों से बचाने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें:-
Toyota Fortunar: 18 लाख रुपये सस्ती मिलेगी फॉर्च्यूनर कार, बस सरकार कर दे ये एक काम