Be Alert On Petrol Pump: अगर आप चाहते हैं कि आपके वाहन में पेट्रोल भरवाते वक्त पेट्रोल पंप पर आपके साथ कोई ठगी ना हो, तो पेट्रोल लेते समय आपको कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान रखना होगा. अगर आप पेट्रोल पंप पर अलर्ट रहते हैं तो आप संभावित ठगी से बच सकते हैं. लेकिन, अगर आपका ध्यान जरा सा भी चुका तो आपके साथ ठगी होने की पूरी-पूरी संभावना होती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके और ध्यान में रखकर अगर आप पेट्रोल भरवाते हैं तो आपके साथ ठगी होने की संभावना कम हो जाती है.


डिजिटल मीटर वाले पेट्रोल पंप से भरवाएं पेट्रोल
सबसे पहले तो कोशिश करें कि हमेशा डिजिटल मीटर वाले पेट्रोल पंप से ही पेट्रोल भरवाएं. दरअसल, बिना डिजिटल मीटर वाली पेट्रोल पंप मशीनों पर पेट्रोल कम भरे जाने की संभावना ज्‍यादा होती है. इसे पकड़ पानी भी मुश्किल होता है जबकि डिजिटल मीटर वाले पम्प पर ठगी की संभावना कम होती है.


यह भी पढ़ें: 7 Seater SUV: भारत में ये हैं 7 सीटर वाली लग्जरी SUV, टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक


मीटर रूक-रूककर नहीं चलना चाहिए
पेट्रोल भरवाते समय आपने अक्सर देखा होगा कि मशीन का मीटर बार-बार रुक रहा होता है. हालांकि, धीरे धीरे वह पेट्रोल दे देता है. ऐसे में आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि बार-बार मीटर के रुकने से पेट्रोल का नुकसान होता है, जो असल में आपका ही नुकसान है. इसीलिए जब ऐसा हो तो तुरंत ही मशीन ऑपरेटर को बोलें.


पेट्रोल मशीन में जीरो जरूर देख लें
कई बार पेट्रोल पंपकर्मी आपको बातों में लगाकर पेट्रोल भरते समय मशीन को जीरो से न शुरू करके ज्यादा संख्या से शुरू करते हैं. यह ठगी का एक तरीका है. आपको इससे सावधान रहना चाहिए. जब भी पेट्रोल भरवाएं तो पेट्रोल पंप मशीन के मीटर में हमेशा 0 देख लें, 0 दिखे तभी पेट्रोल भरवाएं.


यह भी पढ़ें: MPV In India: इस साल आने वाली हैं ये एमपीवी, 7 सीटर के साथ ये हो सकती है शुरूआती कीमत


रीडिंग स्टार्ट होने पर ध्यान दें
पेट्रोल पंप मशीन में जीरो फिगर देखने के बाद आपको यह भी देखना है कि पेट्रोल भरवाते समय मीटर की रीडिंग किस संख्या से शुरू हो रही है. अगर यह रीडिंग सीधे 10, 15 या 20 से शुरू होती है तो समझिए आपके साथ ठगी हो रही है. मीटर की रीडिंग ज्यादा से ज्यादा 3 से स्टार्ट होनी चाहिए.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI