Car Blower: मौसम अपना मिजाज बदल रहा है धीरे-धीरे ठंड की शुरुआत हो चुकी है, ज्यादा ठंड से बचने के लिए लोग अपनी कारों में ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर आप भी ब्लोअर का यूज करते हैं तो जरा सावधान हो जाइए, नहीं तो आपकी लापरवाही से जान भी जा सकती है, अक्सर लोग इन बातों को नजरअंदाज कर देते हैं. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि ब्लोअर को लगातार चलने से क्या दिक्कते हो सकती हैं, और इससे बचने के लिए हमें किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है.
विंडो को बंद करने से बचें
अक्सर लोग ठंड से बचने के लिए ब्लोअर को चलाकर पूरी तरह से कार की विंडो को बंद कर देते हैं, ऐसा करने पर कुछ समय के लिये ठंड से बचाव तो हो सकता है लेकिन अंदर घुटन महसूस होने लगेगी. इसलिए ब्लोअर का इस्तेमाल करते समय खिड़कियों/ग्लास को पूरी तरह से बंद करने से बचें, और कार के अंदर वेंटिलेशन बनाये रखने के लिए कुछ समयांतराल पर विंडो ओपन करते रहें.
ऑक्सीजन की होती है कमी
जिस प्रकार से घर पर हीटर के ज्यादा देर चलाने से ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, उसी तरह गाड़ी में भी ब्लोअर या हीटर ज्यादा देर तक चलाने से ऑक्सीजन होती है, और दम घुटने लगता है, जिससे आपकी जान भी जा सकती है. दूसरा पॉइंट यह है कि, गाड़ी में ज्यादा देर ब्लोअर का इस्तेमाल करने से कार्बन डाइऑक्साइड और मोनो डाइऑक्साइड गैस की मात्रा बढ़ने लगती है, जिससे सांस लेने में समस्या होती है.
बच्चों के गाड़ी में न छोड़े अकेला
कई दफा लोग गाड़ी में हीटर/ब्लोअर चलाकर बच्चों को अकेला छोड़कर दुकान से समान लेने यह अन्य किसी काम से चले जाते हैं, अगर आप भी ऐसा करते हैं तो गलती से भी यह भूल न करें क्योंकि अगर बच्चे ने गलती से गाड़ी को अंदर से लॉक कर लिया तो दम घुटने से उसके साथ दुर्घटना हो सकती है.
रीसर्क्युलेशन मोड को रखें चालू
ड्राइविंग करते समय जब भी आप कार ब्लोअर का इस्तेमाल करें तो रीसर्क्युलेशन मोड चालू रखें. इससे ताजी हवा अंदर आने पर दिक्कत नहीं होती है. ठंड में विंडशील्ड पर कोहरा जमा होने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं. इससे निजात पाने के लिए आप कार के शीशे को कुछ देर के लिए खोलकर ब्लोअर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- न्यू जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर इस पावरट्रेन से होगी लैस, कंपनी ने लॉन्च किया हिलक्स का माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI