आजकल मार्केट में एक से एक शानदार कार लॉन्च हो रही हैं. लेकिन ये कार सेफ्टी के लिहाज से भी शानदार हों ये जरूरी नहीं है. ऐसे में अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये जानना जरूरी है कि आपकी कार कितनी सेफ है. कार खरीदने से पहले कार की सेफ्टी रेटिंग के बारे में जरूर जान लें. अक्सर कार खरीदते वक्त हम माइलेज, कीमत और कार के लुक पर ही ध्यान देते हैं. लेकिन अगर आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं तो आपके लिए कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में भी पूरी जानकारी लेनी चाहिए.
आपको बता दें पूरी दुनिया में Global NCAP कारों पर क्रेश टेस्ट करती है. जिसके बाद कार की सेफ्टी रेटिंग जारी की जाती है. इस रेटिंग में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को एस-प्रेसो ने सेफ्टी के मामले में जीरो रेटिंग दी है. ऐसे में मारुति की कार की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. जबकि सुरक्षा के लिहाज से टाटा की गाड़ियों को ज्यादा सेफ माना गया है. अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको देश की टॉप सबसे सुरक्षित कारों के बारे में बता रहे हैं. आइये जानते हैं.
Tata Altroz- टाटा की इस कार को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानि GNCAP ने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है. टाटा अल्ट्रोज को चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन में 49 में से 29 पॉइंट दिए गए हैं वहीं कार को अडल्ट पैसेंजर प्रोटेक्शन में 17 में से 16.13 पॉइंट दिए गए हैं. यानि सेफ्टी के लिहाज से ये काफी शानदार कार है.
Tata Nexon- टाटा नेक्सॉन भारत में बनी शानदार कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है. इस कार को GNCAP ने सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग दी है. टाटा नेक्सन को अडल्ट सेफ्टी के मामले में 17 में से 16.06 प्वाइंट्स दिए गए हैं. इस कार में सेफ्टी के लिहाज से ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं. जिससे आप और आपका परिवार पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा.
Mahindra XUV300- महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार XUV300 को भी ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी है. महिंद्रा की ये काफी सेफ कार है. इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन में फाइव स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4-स्टार रेटिंग दी है. इस कार को टेस्ट में 17 में से 16.42 का स्कोर दिया गया है. टाटा नेक्सॉन के बाद महिंद्रा एक्सयूवी300 दूसरी सबसे सेफ कार है.
Maruti Suzuki Vitara Brezza- मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में ब्रेजा का नाम शामिल है. ब्रेजा को कंपनी की सबसे सुरक्षित कार में माना गया है. ब्रेजा को क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग दी गई है. इसे अडल्ट सेफ्टी के मामले में 17 में 12.51 पॉइंट्स दिए गए हैं. कार को चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मामले में 2-स्टार रेटिंग दी गई है.
Mahindra Marazzo- महिंद्रा की इस कार को मल्टी परपज व्हीकल सेगमेंट की देश की सबसे सुरक्षित कार माना गया है. Global NCAP की और से इस कार को 4-स्टार रेटिंग दी गई है. एडल्ट प्रोटेक्शन के मामले में इस कार को 4 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 2 स्टार रेटिंग दी गई है. इस कार को काफी सुरक्षित मल्टी परपज व्हीकल माना गया है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI