Automatic vs Manual: अब लोगों में ऑटोमेटिक फीचर्स वाली कारों का क्रेज बढ़ता जा रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनियां भी अब नई कारों में ज्यादा से ज्यादा ऑटोमेटिक फीचर देने में लगी हुई हैं. इसके बाद भी कार खरीदने वाले ज्यादातर लोगों में ऑटोमेटिक और मैनुअल कार को लेकर कन्फ्यूजन में देखा जा सकता है. हम यहां आपको दोनों तरह की कार के नुकसान और फायदे बताने जा रहे हैं. जिससे आपको अपने लिए बेहतर विकल्प चुनने में आसानी होगी.
मैनुअल कार
- मैन्युअल कार में पूरा कंट्रोल आपके हाथ में रहता है और इन्ही कारों से शुरुआत होने के कारण अभी भी लोगो का भरोसा इन पर ज्यादा है.
- इन कारों को आप कुछ दिन की लगातार प्रैक्टिस से आसानी से सीख सकते हैं. ओवरटेक के समय मैनुअल कार में आप स्पीड के हिसाब तुरंत गियर बदल सकते हैं.
- अगर आपकी ड्राइविंग सही है, तो आप ऑटोमेटिक कार की अपेक्षा मैनुअल कार से बेहतर माइलेज ले सकते हैं.
- मैनुअल कार ऑटोमेटिक कारों की तुलना में काफी सस्ती होती हैं.
- भीड़-भाड़ वाली जगह पर मैनुअल कार में आप बार-बार क्लच गियर डालने के कारण थकान महसूस कर सकते हैं.
ऑटोमैटिक कार
- लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड फीचर के चलते अब ज्यादातर लोग ऑटोमेटिक कारों को खरीदना पसंद कर रहे हैं.
- ऑटोमेटिक कारों की ड्राइव काफी आसान होती है जिससे आप भी कम थकते हैं.
- ज्यादा ट्रैफिक वाली जगहों पर आपको बार-बार गियर बदलने से बच जाते हैं.
- ऑटोमेटिक कार से किसी वाहन को ओवरटेक करते समय परेशानी हो सकती है.
- ऑटोमेटिक कार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करती है. जिसकी वजह से मैनुअल कार की तुलना में इसका प्रोसेस धीमा होता है.
- कीमत के मामले में ये मैनुअल कारों से महंगी होती हैं.
- ऑटोमेटिक कारों के लिए आपको मैनुअल कारों की तुलना में ज्यादा मेंटिनेंस चार्ज देना होता है.
यह भी पढ़ें- Electric Vehicle Battery: इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने से पहले समझ लें ये बात, नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI