नई दिल्ली: बाइक चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग तो आप करते ही होंगे. लेकिन क्या आपने जितनी डिटेलिंग बाइक खरीदते वक्त देखी थी क्या उतने ही चौकस आप हेलमेट खरीदते वक्त भी रहते हैं. एक अच्छा हेलमेट आपकी जिंदगी बचा सकता है तो वहीं एक खराब हेलमेट एक्सीडेंट के समय जानलेवा भी साबित हो सकता है. हम आपको उन बारीकियों के बारे में बता रहे हैं जिनका ध्यान हेलमेट खरीदते वक्त आपको जरूर रखना चाहिए.
साइज से थोड़ा बड़ा हेलमेट खरीदें: हमेशा ध्यान रखें कि अपने सिर के साइज से थोड़ा बड़ा हेलमेट ही खरीदें. दरअसल फिटिंग का हेलमेट पहनना कई बार खतरनाक साबित हो सकता है. ज्यादा देर तक इसके इस्तेमाल से सिर में तेज दर्द की समस्या हो सकती है. फिटिंग के हेलमेट में एक्सीडेंट के दौरान चोट लगने का खतरा बना रहता है. ऐसे में थोड़ा लूज हेलमेट खरीदें.
पॉलीकार्बोनेट का हो हेलमेट का वाइजर: कई बार आपको हेलमेट में ऐसा वाइजर मिलता है जो सस्ती क्वालिटी की प्लास्टिक का बना होता है. ये प्लास्टिक कुछ ही दिनों में खराब होकर धुंधली हो जाती है. ऐसे में आपको रात में बाइक चलाने के दौरान विजिबिलिटी की समस्या हो सकती है. हेलमेट खरीदते समय हमेशा ध्यान रखें कि वाइजर पॉलीकार्बोनेट का ही बना हो जिससे रात में बाइक चलाने के दौरान किसी तरह की दिक्क्त ना हो.
कुशनिंग है जरूरी: हेलमेट मजबूत शेल ही नहीं बल्कि इसकी कुशनिंग भी जरूरी होती है. हमेशा ऐसा हेलमेट खरीदें जिसमें अच्छी कुशनिंग हो और इसे लंबे समय तक पहनने के बाद भी आपके सिर में दर्द ना हो. कुशनिंग वाले हेलमेट एक्सीडेंट के दौरान आपके सर को चोट लगने से बचाते हैं साथ ही एक कम्फर्टेबल पोजीशन भी देते हैं.
वेंटिलेशन: आजकल हेलमेट में वेंटिलेशन भी दिया जाता है जिससे गर्मी के मौसम में सर से पसीना नहीं आता है. बगैर वेंटिलेशन के आप बाइक चलाने के दौरान परेशान हो जाएंगे. ऐसे में आप हेलमेट के वेंटिलेशन को जरूर देखें.
सस्ते हेलमेट के चक्कर में न पड़ें: हेलमेट बाइक चलाते हुए आपके सर को बचाता है. यह आपकी जान की रक्षा के लिए है न कि ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचने का उपाय. इसलिए हेलमेट हमेशा अच्छी कंपनी का और बेहतरीन गुणवत्ता का ही खरीदें. हेलमेट की मजबूती ही आपके सफर को सुरक्षित बनाएगा. सस्ते हेलमेट के चक्कर में अपनी जिंदगी को रिस्क में हरगिज न डालें.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI