कार खरीदना हर किसी का सपना होता है. कार खरीदते वक्त हम कई चीजें देखते हैं जैसे पेमेंट ऑप्शन, डिजाइन, माइलेज आदि. लेकिन हमारी जिम्मेदारी सिर्फ कार खरीदने पर ही खत्म नहीं हो जाती है. कार की डिलीवरी भी बहुत महत्वपूर्ण है. अगर नई कारों की डिलीवरी लेते वक्त आपने कुछ बातों की अनदेखी कर दी तो यह आगे चलकर बहुत नुकसानदायक साबित हो सकती है.


डिलीवरी लेने से पहले इन बातों की करें जांच


कार के पेपर्स



  • डिलीवरी लेने से पहले गाड़ी के सभी पेपर्स की ठीक से जांच करें.

  • आपको मिले सभी पेपर्स सही है, इस बात की जांच करना बहुत जरूरी है.

  • इन डॉक्यूमेंट्र की जरूर करें जांच- कार की पेमेंट के पेपर्स, पर्मानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पेपर, मैन्युअल्स, वॉरंटी कार्ड, रोडसाइड असिस्टेंस नंबर और सर्विस बुक.


कार की पूरी बॉडी चेक करें



  • नई कार की पूरी बॉडी की अच्छे से जांच करें.

  • डीलरशिप में सही रखरखाव न होने की वजह से गाड़ी के पार्ट में डैमेज होने की आशंका बनी रहती है.

  • छोटे-छोटे डेंट, निशान या स्क्रैच पर जल्द नजर नहीं आते. अक्सर इनका पता बाद में चलता है.   


इंजन और AC



  • डिलीवरी से पहले कार को स्टार्ट करके जरूर देखना चाहिए.

  • एग्जॉस्ट से निकलने वाले काले धुएं को भी चेक करना न भूलें.

  • अगर इंजन से आवाज आये और AC सही तरके से काम नहीं कर रहा हो तो इस बार में डीलर से बात करें.

  • अगर गड़बड़ गंभीर लगे तो तो कार की डिलीवरी बिलकुल न लें.


टायर्स की भी जांच जरूरी 



  • नई कार में नए टायर लगे होते हैं लेकिन फिर भी उनकी जांच जरूरी है.

  • कई बार नई कार के भी टायर फटे या कटे होने की शिकायतें सामने आई हैं.

  • गाड़ी के हर टायर की जांच करे, स्टेफनी को भी ठीक से देख लें, रिम और एलॉय व्हील को भी देखें.


केबिन की जांच



  • कैबिन की जांच बहुत जरूरी है.

  • कार के सभी स्विच की जांच करें. यह देख ले कि ये सही से काम कर रहे हैं या नहीं.

  • कारपेट और उसके नीचे की हिस्से को भी चेक करें कि कही कोई मिट्टी या गन्दगी न हो.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI