Bengaluru Car Accident: जयपुर सड़क हादसे के बाद एक नया मामला सामने आया है. ये हादसा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुआ है. इस सड़क हादसे में वोल्वो की ऊपर आकर एक कंटेनर पलट गया, जिससे उस कार में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई. ये कार बेंगलुरु बेस्ड कंपनी IAST सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स के सीईओ Chandram Yegapagol की थी. बताया जा रहा है कि ये कार दो हफ्ते पहले ही खरीदी गई थी.


Volvo पर कैसे पलटा कंटेनर?


बेंगलुरु में ये सड़क हादसा शनिवार, 21 दिसंबर 2024 को हुआ, जिसमें बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है. दरअसल एक Eicher ट्रक काफी भारी एल्युमिनियम पिलर्स को लादकर रास्ते पर जा रहा था. तभी इस ट्रक के सामने अचानक ही एक कार ने ब्रेक लगा दिए. उस गाड़ी को टक्कर न लग जाए इसलिए उस कार को बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर ने स्टीयरिंग व्हील घुमा दिया. ट्रक ड्राइवर आरिफ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि किसी बड़े वाहन को अचानक से ब्रेक लगाकर रोकना काफी मुश्किल होता है, इसलिए उसने ट्रक का स्टीयरिंग सीधे हाथ की तरफ घुमा दिया.


ड्राइवर के स्टीयरिंग व्हील घुमाने के साथ ही ट्रक डिवाइडर में जाकर टकराया और सामने से आ रही वोल्वो कार के ऊपर जा गिरा. इस हादसे में वोल्वो की कार पूरी तरह चरनाचूर हो गई. इसके बाद ये ट्रक टेम्पो से भी टकराया, लेकिन तब तक ट्रक की स्पीड कम हो गई थी, जिससे टेम्पो को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. ये पूरा हादसा वहां लगे CCTV कैमरा भी रिकॉर्ड हुआ है. इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई. हादसे के बाद क्रेन की मदद से वोल्वो को बीच रास्ते से उठाकर रास्ते को साफ किया गया.






यह भी पढ़ें


पेट्रोल-डीजल वाले इन वाहनों को चलाना नहीं किया बंद, लगेगा 20 हजार रुपये तक का जुर्माना!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI