Volvo की कार में गई इस कंपनी के CEO समेत 6 लोगों की जान, क्या दुनिया की सबसे सुरक्षित कार भी नहीं है सेफ?
Bengaluru Volvo Car Accident: बेंगलुरु में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. ये सभी छह लोग वोल्वो कार में सवार थे. इस गाड़ी को दुनिया की सबसे सेफ कार में से एक माना जाता है.
Bengaluru Car Accident: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कंपनी के सीईओ समेत छह लोगों की जान चली गई. इस घटना में मरने वाले सभी छह लोग दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माने जाने वाली गाड़ी वोल्वो (Volvo) में सवार थे. इस दुर्घटना ने इस मुद्दे पर लोगों का ध्यान खींचा है कि ये गाड़ियां कितनी सुरक्षित हैं. लोग ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या वाकई कारों के सेफ्टी फीचर्स लोगों की जान बचा सकते हैं.
Volvo की कार में दर्दनाक हादसा
वोल्वो की गाड़ियों को दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है. वोल्वो XC 90 को कार सेफ्टी में गोल्ड स्टैंडर्ड माना जाता है. बेंगलुरु सड़क हादसे में वोल्वो की इस गाड़ी के ऊपर एक कंटेनर ट्रक गिर गया, जिससे ये कार पूरी तरह से क्रैश हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु की ऑटोमोटिव सॉल्यूशन फर्म कंपनी IAST सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स के सीईओ Chandram Yegapagol अपने पिता के घर जा रहे थे. कंपनी के सीईओ के साथ पत्नी, उनके दोनों बच्चे, उनके इन-लॉ और उनकी बेटी भी कार में मौजूद थे. इस सड़क हादसे में सभी छह लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि इस फैमिली ने दो महीने पहले ही ये कार खरीदी थी.
हादसे में किसकी गलती?
पुलिस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की कोई गलती नहीं थी, वो सही तरीके से ड्राइविंग कर रहा था. ट्रक ड्राइवर आरिफ ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ट्रक के आगे अचानक ही एक कार ने ब्रेक लगा दिए. वहीं किसी भारी वाहन के लिए तुरंत ब्रेक लगाना थोड़ा मुश्किल होता है. कार को बचाने के लिए ड्राइवर ने स्टीयरिंग व्हील अपने सीधे हाथ की तरफ घुमाया, जिससे ट्रक डिवाइडर में जाकर टकराया और वोल्वो पर जा पलटा.
सेफ कारों के लिए चाहिए सेफ रोड
बेंगलुरु सड़क हादसे के बाद ये बात भी सामने आ रही है कि इन सेफ कारों को चलाने के लिए देश में सुरक्षित सड़कों का होना भी जरूरी है. इस दुर्घटना ने पूरे देश के लोगों का ध्यान खींचा है. लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि किसी भी कार के लिए एक एल्युमिनियम लोडेड कंटेनर को झेल पाना काफी मुश्किल है. वहीं कुछ लोग सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि सड़क सुरक्षा को बढ़ाते हुए देश में स्ट्रिक्ट रोड सेफ्टी रूल्स आने चाहिए.
Volvo XC90 के सेफ्टी फीचर्स
वोल्वो की कारें देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सेफ्टी के लिए जानी जाती हैं. वोल्वो XC90 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक और एंटी थेफ्ट लॉक जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स भी दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें
नई Maruti Swift की क्या है कीमत? इस गाड़ी को खरीदने के लिए हर महीने भरनी होगी कितनी EMI