Bentley Bentayga SUV: बेंटले बेंटायगा एसयूवी को नया ब्लैक एडिशन दिया गया है, जिसे बेंटायगा एस ब्लैक नाम दिया गया है. इस ब्रिटिश ब्रांड का कहना है कि एस ब्लैक एडिशन अब तक की सबसे शानदार बेंटले एसयूवी है और जैसा कि नाम से ही पता चलता है, इसमें बाहर और अंदर कई ब्लैक-आउट हिस्से हैं. ब्लैक एडिशन बेंटायगा एस और एस हाइब्रिड वर्जन के साथ उपलब्ध है.


बेंटले बेंटायगा एस ब्लैक एडिशन एक्सटीरियर


105 सालों में बेंटायगा एस ब्लैक एडिशन को पहली ऐसी बेंटले के तौर पर पेश किया जा रहा है जिसमें 'बेंटले विंग्स' लोगो को ब्लैक फिनिश दिया गया है. इस एसयूवी को ऑल-ब्लैक फिनिश दिया गया है, यहां तक कि हेडलाइट्स और 22-इंच एलॉय को भी क्रमशः डार्क टिंट और ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिया गया है. हालांकि, इसमें चुनने के लिए सात कंट्रास्टिंग एक्सेंट हैं; जिसमें मैंडरिन, सिग्नल येलो, क्लेन ब्लू, पिलर बॉक्स रेड, आइस, हाइपर ग्रीन और बेलुगा शामिल हैं. ये एक्सेंट फ्रंट और रियर बंपर, साइड स्कर्ट, रियर स्पॉइलर और ब्रेक कैलिपर पर देखे जा सकते हैं. डी-पिलर पर एक ब्लैक एडिशन बैज भी दिया गया है.



बेंटले बेंटायगा एस ब्लैक एडिशन इंटीरियर


एक्सेंट बेंटायगा एस ब्लैक एडिशन के केबिन को भी ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. जहां इसके सीटों को नए बेलुगा लेदर में लपेटा गया है. इंटीरियर एक्सेंट सीटों, डैशबोर्ड, डोर्स और सेंटर कंसोल पर दिखाई देते हैं. दरवाज़े और डैशबोर्ड की बात करें तो बेंटले ने कई जगहों पर कार्बन फाइबर और डार्क क्रोम पैक का भी इस्तेमाल किया है, यानि कि अंदर के मेटल सर्फेस जैसे एयर-कंडीशनर वेंट; को डार्क फिनिश मिलता है. स्टैंडर्ड बेंटायगा एस की तरह, इसमें में भी तीन तरह के ऑडियो सिस्टम को चुना जा सकता है, बेंटले सिग्नेचर सिस्टम, एक बैंड और ओल्फ़सेन सिस्टम और एक टॉप-स्पेक नैम सिस्टम. इस सिस्टम के बारे में कहा जाता है कि यह ऑटोमोटिव साउंड क्वालिटी में बेस्ट है.



बेंटले बेंटायगा एस ब्लैक एडिशन पावरट्रेन


ब्लैक एडिशन के मैकेनिकल्स बेंटायगा एस के स्पेसिफिकेशन को स्टैंडर्ड मॉडल से लिया गया है. जिसमें रियर-व्हील स्टीयर और डायनेमिक राइड सिस्टम से लेकर 48V एक्टिव रोल कंट्रोल हार्डवेयर और स्पोर्ट एग्जॉस्ट तक के एलिमेंट्स शामिल हैं. हालांकि, बेंटायगा एस ब्लैक एडिशन 550hp, 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन और 462hp, 3.0-लीटर V6 पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है. जिसमें पहली यूनिट 4.5 सेकंड में 0-100kph की रफ़्तार पकड़ लेती है, जबकि दूसरी यूनिट 5.3 सेकंड में 0-100kph की रफ़्तार पकड़ सकती है. ग्राहक बेंटायगा एस ब्लैक एडिशन को ऑप्शनल ऑल-टेरेन स्पेसिफिकेशन के साथ चुन सकते हैं, जो चार ऑफ-रोड मोड - स्नो और वेट, ग्रास, डर्ट और ग्रेवल, मड और ट्रेल - के साथ-साथ 500mm वाटर वेडिंग क्षमता के साथ उपलब्ध है.



क्या भारत में आएगी?


इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि बेंटायगा एस ब्लैक एडिशन भारत में उपलब्ध होगा या नहीं, लेकिन बेंटले ने हाल ही में अपने भारत पोर्टफोलियो में स्टैंडर्ड बेंटायगा ईडब्ल्यूबी (लॉन्ग-व्हीलबेस), फ्लाइंग स्पर, कॉन्टिनेंटल जीटी और कॉन्टिनेंटल जीटीसी जैसे मॉडल्स को लिस्ट किया है.



यह भी पढ़ें -


गाड़ी के टायर में नॉर्मल हवा भरें या नाइट्रोजन? फायदे जानकर आप भी नहीं करेंगे गलती


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI