Bentley S2 Continental Electric: दुनिया की सबसे दुर्लभ क्लासिक कारों में से एक 1961, बेंटले एस 2 कॉन्टिनेंटल को लुनाज़ डिज़ाइन ने पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन में बदल दिया है. इस कार में चार दरवाजे दिए गए हैं. इस कार में एक 6.2-लीटर V8 पेट्रोल इंजन मिलता था, लेकिन अब इलेक्ट्रिक वर्जन में तब्दील होने के बाद इसमें हाई क्वालिटी के टीयर 1ओईएम बैटरी सेल और मोटर्स वाले मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया गया है. यूके में इस कंपनी ने लक्ज़री क्लासिक कारों की श्रृंखला में एस्टन मार्टिन, जगुआर, रेंज रोवर और रोल्स-रॉयस जैसे मॉडल्स को भी इलेक्ट्रिक मॉडल में परिवर्तित किया है.
बेंटले S2 कॉन्टिनेंटल
बेंटले S2 कॉन्टिनेंटल को साल 1961 में बनाया गया था. यह बेंटले 'रोलिंग चेसिस' पर आधारित है. यह कार अब दो दरवाजे वर्जन में आती है. बेंटले कॉन्टिनेंटल सबसे दुर्लभ S2 वैरिएंट है. इसके अन्य 80% वैरिएंट स्टैंडर्ड और लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन वाले हैं. यह कार बहुत कम संख्या में बनाई गई है.
कैसी है ये कार?
सभी बेंटले S2 वेरिएंट में नए 'L' सीरीज वाले 6.2-लीटर V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह बेहतर पावर-टू-वेट रेश्यो के लिए एल्यूमीनियम अलॉय से बनाए गए थे.
कैसा है इलेक्ट्रिक वर्जन?
फुली इलेक्ट्रिक Bentley S2 कॉन्टिनेंटल में अब क्लीन-एयर 400 बीएचपी 719 एनएम पावरट्रेन दिया गया है. यह कार 0-100 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 6.9 सेकंड में प्राप्त कर सकती है. लीवर आर्म डैम्पर के साथ फुली एडजस्टेबल कॉइल-स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है, जिसे कार के केबिन से ही इलेक्ट्रिकली कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. इसमें रिजनरेटिव ब्रेक-बैट्री सिस्टम मिलता है. इस कार में आगे की ओर छह-पिस्टन कैलीपर्स और पीछे की ओर चार-पिस्टन कैलीपर्स दिया गया है.
यह भी पढ़ें :- 9 लाख रुपये से कम कीमत में घर ले जायें ये जबरदस्त कारें, देखें पूरी लिस्ट
Jeep Compass Club Edition launched: जीप ने पेश किया कंपास और मेरिडियन का क्लब एडिशन, जान लीजिये इनमें क्या कुछ है खास
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI