Cars under 10 Lakh: भारत में बजट कार के शौकीन अब 10 लाख से ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं. ये कीमत ना सिर्फ बेसिक से बेहतर गाड़ी लेने के लिए जरूरी हैं बल्कि साथ ही लग्जरी कार होने का एहसास भी देती हैं. यहां नीचे हमने कुछ बेहतरीन गाड़ियों के बारे लिखा है जो आपके 10 लाख से ज्यादा के बजट में आराम से आ जाती हैं और भारतीय मार्किट में खूब बिकती हैं.
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
हुंडई क्रेटा साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. हुंडई की कुछ सस्ती बिकने वाली एसयूवी गाड़ियों जैसे वेन्यू और एक्सटेर को ये पीछे छोड़ बेस्ट सेलिंग कार बन चुकी है. पिछले महीने कंपनी ने 15,000 से ज्यादा क्रेटा गाड़ियों की बिक्री की. गाड़ी का नया मॉडल एक प्रीमियम एसयूवी जैसा है जो स्पोर्टिनेस वाली फील देता है. साथ ही भारत में लांच हुए नए मॉडल में क्रेटा एक जानदार 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और एडीएएस के साथ आती है.
मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara)
मारुति ग्रैंड विटारा मारुति कंपनी की एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कार है. लॉन्च के कम समय में ही कंपनी ने ग्रैंड विटारा की भारी बिक्री की है. यह कार स्वचालित विकल्पों के साथ लाइट हाइब्रिड और फुल हाइब्रिड के साथ आती है. साथ ही कंपनी ऑल व्हील ड्राइव वैरिएंट भी बेचती है. कम्पटीशन के मामले में ग्रैंड विटारा हाल फ़िलहाल की सबसे लोकप्रिय हाइब्रिड गाड़ी के रूप में उभर कर आ रही है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो (Scorpio N)
स्कॉर्पियो का नाम कौन नहीं जानता. महिंद्रा कंपनी की ये सबसे पॉपुलर कार है. हाल ही में लांच हुई स्कॉर्पियो एन मौजूदा ब्रांड को एक नयी ऊंचाई तक ले गयी है. हालांकि पहले वाली स्कार्पियो का आकर्षण अभी भी बरकरार है, नई स्कॉर्पियो एन कॉम्पैक्ट एसयूवी के शौकीन लोगों को ज्यादा पसंद आती है. स्कॉर्पियो एन 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है.
टोयोटा इनोवा (Toyota Innova)
टोयोटा इनोवा भी उतनी ही पॉपुलर है जितनी स्कॉर्पियो. लांच के पहले दिन से ही ये भारत की बेस्ट सेलिंग एमपीवी में आती है. इनोवा जो पहले क्रिस्टा वेरिएंट में आती थी, कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शुमार है. हालांकि गाड़ी का नया हाईक्रॉस मॉडल कंपनी को इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में ले कर जाता है. इसकी कीमत में भारी बढ़ोतरी के बावजूद इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ सर्वश्रेष्ठ एमपीवी गाड़ियों में से एक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI