देश में 800cc पेट्रोल इंजन के बाद 1000cc पेट्रोल इंजन की मांग काफी तेजी से बढ़ी है. कीमत में ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन परफॉरमेंस में फर्क साफ़ देखने को मिलता है जब आप 800cc इंजन वाली कार के बाद एक 1000 cc इंजन वाली कार चलाते हैं. 1000cc  पेट्रोल इंजन को 1.0L इंजन भी कहते है. तो अगर आप इस इंजन से लैस एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं.


Maruti Suzuki S-Presso


पिछले साल भारत में आई मारुति सुजुकी की S-Presso ने आते ही बाजार में अपनी पकड़ बना ली.बात इंजन की करें तो नई S-Presso में में BS6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 67bhp की पावर और 90Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन आता है. S-Presso की कीमत 3.71 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.


 Renault Kwid 1.0L


अपने स्पोर्टी डिजाइन और बढ़िया स्पेस के लिए Renault Kwid काफी पॉपुलर है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 68hp का पावर और 91Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लैस हैं. एक लीटर में यह कार दिल्ली में इस कार की एक्स शो रूम कीमत 4.42 लाख रुपये से शुरू होती है. एक लीटर में यह 22 किलोमीटर की माइलेज देती है.


Maruti Suzuki Wagon R 1.0L


वैगन-आर आज भी भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा कार है. यह दो इंजन ऑप्शन में आती है. लेकिन इसका 1.0L पेट्रोल इंजन काफी पॉपुलर है.  यह इंजन 68 PS की पावर देता है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AMT की सुविधा मिलती है. एक लीटर में यह कार 21.79 किलोमीटर की माइलेज देती है. वैगन-आर की एक्स शो रूम कीमत 4.45 लाख रुपये से शुरू होती है.  इस कार का स्पेस इसकी सबसे बड़ी खूबी है.


 Datsun Redi-GO 1.0L


Datsun की रेडी-गो भी एंट्री लेवल सेगमेंट में लोकप्रिय है. इसमें 1.0L का इंजन लगा है जो 68 PS की पावर और 91Nm का टॉर्क देता है. इसकी एक्स शो रूम कीमत 3.90 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 5 स्पीड AMT की सुविधा दी गई है. एक लीटर में यह कार 22.5 किमी की माइलेज देती है. रेडी-गो का डिजाइन स्पोर्टी है जोकि यूथ को पसंद आएगा. कम बजट में यह अच्छी कार है.


यह भी पढ़ें 



कम बजट में पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये टिप्स हमेशा रखें याद, होगा आपको फायदा


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI