125cc Scooters: भारत में लोगों को कम पैसों में ज्यादा फीचर्स वाली गाड़ियां खूब पसंद आती हैं. इसीलिए बाजार में ज्यादा माइलेज देने वाले स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि यह सिटी वर्क के लिए काफी बेहतरीन माने जाते हैं. होंडा से लेकर सुजुकी तक के 125 सीसी वाले स्कूटर्स की बाजार में काफी डिमांड देखने को मिलती है. इन स्कूटर्स में बेहतरीन माइलेज के साथ ही कमाल के फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. इन स्कूटरों में अलॉय व्हील्स के साथ ही बड़ा फ्यूल टैंक भी मिलता हैं जिनकी वजह से ये स्कूटर्स मार्केट में काफी पसंद किए जाते हैं.


Honda Activa 125


होंडा का एक्टिवा 125 स्कूटर की भारतीय मार्केट में जबरदस्त बिक्री होती है. इस स्कूटर की कीमत 82,634 रुपये से लेकर 91,807 रुपये तक जाती है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं. वहीं होंडा एक्टिवा में 124 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 8.3 पीएस की मैक्स पावर के साथ 10.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.


वहीं इस जबरदस्त स्कूटर में एलईडी हेडलाइट के साथ डीआरएल दिया हुआ है. साथ ही इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिस्क ब्रेक भी मौजूद हैं जो आपको एक सुरक्षित राइड देने में मदद करते हैं. इसके अलावा कंपनी के अनुसार ये स्कूटर 60 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है. साथ ही इस स्कूटर में 5.3 लीटर की क्षमता वाला बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है.


Suzuki Access 125


सुजुकी एक्सेस 125 कंपनी का एक सफल स्कूटर माना जाता है जिसे लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 82,586 रुपये से लेकर 94,082 रुपये तक जाती है. वहीं इस स्कूटर में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराय गया है. ये इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. इतना ही नहीं सुजुकी की नई एक्सेस 125 स्कूटर में कंपनी ने एलईडी हेड लाइट, सुजुकी राइड कनेक्ट, सेमी डिजिटल इंफॉर्मेशन पैनल जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. वहीं कंपनी के अनुसार ये स्कूटर 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. एक्सेस 125 स्कूटर के रियर में सिंगल शॉक सस्पेंशन और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए ये स्कूटर डिस्क और ड्रम ब्रेक के साथ आता है.


TVS Ntorq 125


टीवीएस मोटर्स की बाइक्स को तो देश में खूब पसंद किया जाता है. लेकिन टीवीएस का एनटॉर्क स्कूटर भी ग्राहकों को खूब पसंद आया है. टीवीएस के इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 87,271 रुपये से शुरू होकर 1.08 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी के अनुसार ये स्कूटर 54 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है. इसके अलावा टीवीएस एनटॉर्क में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन प्रदान कराया है.


ये इंजन 9.38 पीएस की मैक्स पावर के साथ 10.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये स्कूटर टेल लाइट, एलईडी हेडलाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे तमात फीचर्स दिए गए हैं जो इसे एक जबरदस्त 125 सीसी स्कूटर बनाता है. साथ ही स्कूटर के रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क दिया गया है. टीवीएस एनटॉर्क डिस्क ब्रेक के साथ बाजार में उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें: Citroen eC3: 1 लाख रुपये में अपने नाम करें ये ज़बरदस्त इलेक्ट्रिक कार, मिलती है 320 किमी की रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI