नई दिल्लीः अगर आप 100cc बाइक्स चलाकर बोर हो गये हैं, और चाहते हैं कि ज्यादा दमदार इंजन और बढ़िया स्टाइल वाली बाइक की चाहत रखते हैं तो आप 125 बाइक के सेगमेंट में नज़र डाल सकते हैं. वैसे इस सेगमेंट में बहुत ज्यादा ऑप्शन तो नहीं हैं लेकिन कुछ ऐसी बाइक्स हैं जो इस सेगमेंट में काफी पॉपुलर हैं. आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में.
होंडा SP125
125cc कैटेगरी में होंडा ने हाल ही में नई बाइक SP125 को पेश किया है. इसमें नया फ्यूल-इंजेक्टेड BS6, 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.बाइक का लुक्स स्पोर्टी है और इसमें फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें एवरेज फ्यूल एफिशियंसी और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं. इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम की सुविधा मिलेगी.
कीमत
- होंडा SP125 ड्रम ब्रेक: 72,900 रुपये
- होंडा SP125 डिस्क ब्रेक: 77,100 रुपये
हीरो ग्लैमर125
एक लम्बे समय से हीरो की ग्लैमर125cc ग्राहकों की जरूरत को पूरा करती आ रही है. इंजन की बात करें बाइक में 124.7 cc का इंजन लगा है जो 11.5 bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क देता है. बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा है. सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है. बाइक में एनालॉग और डिजिटल स्पीडोमीटर दिया हुआ है. इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम की सुविधा मिलेगी. बाइक का वजन 123 किलोग्राम है, ऐसे में हैवी ट्रैफिक में आसानी से चलाया जा सकता है.
कीमत
- हीरो Glamour BS6 ड्रम ब्रेक: 69,750 रुपए
- हीरो Glamour BS6 डिस्क ब्रेक 73,250 रुपए
बजाज पल्सर 125 Neon
बजाज ऑटो की पल्सर 125 Neon अपने सेगमेंट की पावरफुल बाइक है. यह बाइक ड्रम और डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है. इंजन की बात करें तो बाइक में 124.4 cc का DTS-i इंजन लगा है जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता करता है. एक लीटर में यह बाइक 57.5 किलोमीटर की माइलेज देती है. इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक का लुक पल्सर 150 Neon के जैसा ही है. बाइक का वजन 140 किलोग्राम है, जोकि इसकी एक कमजोरी कही जा सकती है, हैवी ट्रैफिक में ज्यादा वजन होने पर इसे हैंडल करने दिक्कते होती है.
कीमत
- PULSAR 125 DRUM CBS: 70,995 रुपए
- PULSAR 125 DISC CBS: 75,795 रुपए
यह भी पढ़ें
Hero HF Deluxe और Bajaj CT 100 में से कौन सी बाइक है वैल्यू फॉर मनी ? जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI