नई दिल्लीः भारत में किफायती बाइक्स का क्रेज हमेशा से ही रहा है. कम कीमत, छोटा इंजन और भरपूर माइलेज का का अच्छा खास तालमेल मिलता है. लेकिन 125cc बाइक का सेगमेंट तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है. यहां हम आपके लिए तीन लेटेस्ट बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो न सिर्फ बजट में फिट हैं बल्कि इनकी माइलेज और परफॉरमेंस भी दमदार हैं.


BS6 बजाज पल्सर 125 Neon


हाल ही में बजाज ऑटो ने BS6 पल्सर 125 Neon को पेश किया है. इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं. कीमत की बात करें तो इसके ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 69,997 रुपये है तो डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 74,118 रुपये है. इंजन की बात करें तो बाइक में 124.4 cc का DTS-i इंजन लगा है जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता करता है. एक लीटर में यह बाइक 57.5 किलोमीटर की माइलेज देती है. इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक का लुक पल्सर 150 Neon के जैसा ही है. सिटी और हाइवे पर इस बाइक की परफॉरमेंस काफी बढ़िया है. यह आरामदायक है.


BS6 होंडा SP125


125cc  बाइक सेगमेंट में सबसे एडवांस्ड बाइक के रूप में होंडा की SP125 को देखा जाता है. इसमें नया फ्यूल-इंजेक्टेड BS6, 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.बाइक का लुक्स स्पोर्टी है और इसमें फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें एवरेज फ्यूल एफिशियंसी और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं. इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम की सुविधा मिलेगी. कीमत की बात करें तो SP125 के ड्रम वर्जन की कीमत 73,452 रुपये रखी है जबकि इसके SP125 डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 77,652 रुपये रखी  गई है.


BS6 हीरो ग्लैमर 125


हाल ही में हीरो ने BS6 ग्लैमर 125 को भारत में उतारा है नई ग्लैमर में BS6 कंप्लाइंट वाला 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जोकि 10.73 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पुराने वर्जन की तुलना में अपडेटेड इस इंजन को 19 फीसदी ज्यादा पावर मिलती है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि नई ग्लैमर  में अब 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. जबकि पहले यह 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती थी. 5 स्पीड गियर की मदद से अब हाई स्पीड में इसे राइड करने में दिक्कत नहीं होगी और ना ही इसमें वाइब्रेशन की शिकायत होगी.


यह भी पढ़ें 

चार वेरिएंट के साथ BS6 Nissan Kicks भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI