नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी नई बाइक Xtreme 160R को हाल ही में लॉन्च किया है. इस बाइक के आने के बाद अब 160cc इंजन वाली बाइक्स का सेगमेंट काफी बड़ा हो गया है और मुकाबला भी काफी तगड़ा हो गया है. इस रिपोर्ट में हम आपको 160 cc इंजन वाली कुछ खास बाइक्स के बारे में बता रहे हैं.


Hero Xtreme 160R


इंजन की बात करेंHero Xtreme 160R में BS6-कम्प्लायंट 160cc का इंजन (फ्यूल इंजेक्शन) लगा है जो 15hp का पावर और 14Nm का  टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है. 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है. इसके फ्रंट में 276m डिस्क ब्रेक और इसके रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है, इसमें 130mm ड्रेम ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है.यह बाइक सिंगल चैनल ABS से भी लैस है.  Hero Xtreme 160R फ्रंट डिस्क और सिंगल चैनल ABS मॉडल की कीमत 99,950 रुपये है जबकि इसके ड्यूल ड्यूल डिस्क और सिंगल चैनल ABS मॉडल की कीमत 1,03,500 रुपये है.


TVS Apache RTR 160 4V 

इस का डिजाइन इसकी सबसे बड़ी खूबी है. इसमें लगा डिजिटल स्पीडोमीटर कई तरफ की जानकारियों से लैस है. यूथ के बीच यह बाइक काफी पॉपुलर है.  इंजन की बात करें तो TVS Apache RTR 160 4V में 159.7 cc, का इंजन लगा है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसके अलावा यह इंजन 15.8 bhp की पावर और 14.12 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कीमत की बात करें तो फ्रंट डिस्क के साथ रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,04,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुये है जबकि डुअल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,07,050 रुपये है. इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है. बाइक में बेहतर क्वालिटी मिलती है. सिटी और हाइवे पर इसकी परफॉरमेंस काफी है.

Bajaj Pulsar NS160 


Bajaj Pulsar NS160 में पावर के लिए 160.3 cc का DTS-i इंजन दिया गया है, जो  17.2 PS की पावर और 14.6Nm का  टॉर्क देता है.यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है. Bajaj Pulsar NS160 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक की सुविधा मिलती है और इसके रियर में नाइट्रॉक्स मोनोशॉक दिए हैं. Bajaj Pulsar NS160 फ्रंट में 260mm का डिस्क ब्रेक लगा है जबकि इसके रियर में 230mm  का डिस्क ब्रेक दिया गया है. सेफ्टी के लिए इस बाइक में ABS फीचर की सुविधा मिलती है. इसके ट्विन डिस्क ABS मॉडल की कीमत 105,901 रुपए है. ये सभी कीमतें एक्स शो रूम हैं.


Honda X Blade


नई X-Blade की कीमत 1,05,325  लाख रुपये (एक्स शोरूम, यूपी) है. इंजन की बात करें तो बाइक में 160cc का BS6 इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ है. कंपनी ने इस बाइक की इंजन पावर और टॉर्क के बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी है. सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी है. यह बाइक दो वेरिएंट्स सिंगल डिस्क और डबल डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है. बाइक का डिजाइन काफी अग्रेविस है, इसमें बेहतर क्वालिटी भी देखने को मिलती है.


 यह भी पढ़ें 



Kawasaki Versys 650 BS6 भारत में हुई लॉन्च, Benelli TNT 600i से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI