Budget-Friendly 5-Seater Cars: देश में गाड़ियों की डिमांड समय के साथ बढ़ती जा रही है. वहीं भारत में लोग ज्यादातर 5-सीटर गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं. आम आदमी के बजट में इस सेगमेंट में कई दमदार कारें मिल रही हैं. भारतीय बाजार में इस लिस्ट में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा की गाड़ियां शामिल हैं. इन कंपनियों की 5-सीटर गाड़ियों की कीमत 10 लाख रुपये की रेंज में भी है.


टाटा कर्व (Tata Curvv)


10 लाख रुपये की रेंज में मौजूद गाड़ियों में टाटा कर्व लेटेस्ट मॉडल में से एक है. टाटा मोटर्स की ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मौजूद है. वहीं इस कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी मार्केट में है. टाटा कर्व की एक्स-शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये से शुरू है. इस कार के टोटल 34 वेरिएंट इंडियन मार्केट में कदम रख चुके हैं.


टाटा कर्व के इस मॉडल में डिजिटल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. मल्टी कलर मूड लाइटिंग के फीचर के साथ ये कार आई है. टाटा की कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं. इसके साथ ही इस कार में क्रूज कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है.




मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx)


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 10 कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इस कार का इंटीरियर डुअल टोन थीम के साथ है. कार में 360-डिग्री व्यू कैमरा, वायरलैस चार्जर और हेड-अप डिस्प्ले भी दिया है. कार में 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस सिस्टम लगा है.


मारुति की इस कार में 1.0-लीटर का टर्बो बूस्टर जेट इंजन दिया गया है. इसके साथ ही एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज के डुअल जेट इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है. कार में स्मार्ट हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है. मारुति फ्रोंक्स की एक्स-शोरूम प्राइस 8,37,500 रुपये से शुरू है.




महिंद्रा XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO)


महिंद्रा XUV 3XO भी एक शानदार 5-सीटर कार है. महिंद्रा ने इस कार को इसी साल मार्केट में उतारा है. लॉन्चिंग के वक्त ही इस कार की डिमांड इतनी बढ़ गई कि पहले एक महीने में ही इस कार की 10 हजार मॉडल्स की बुकिंग हो गई थी. इस कार में स्काईरूफ का फीचर भी दिया गया है. वहीं ये कार 16 कलर वेरिएंट में मार्केट में मिल रही है. महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.49 लाख रुपये से शुरू है.




ये भी पढ़ें


Electric Scooter: बिना चार्जिंग के दौड़ेगा नॉनस्टॉप, 8000 रुपये सस्ती कीमत पर मिल रहा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI