बस थोड़ा सा इंतजार! फैमिली के लिए जल्द लॉन्च होने वाली है बेस्ट 7-सीटर कार, बजट में भी एकदम फिट
Best 7 Seater Cars for Family: आने वाले महीने ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी खास होने वाले हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 3 नई 7 सीटर कारें मार्केट में एंट्री लेने वाली हैं.
Upcoming Affordable 7 Seater: अगर आप फैमिली के लिए कोई बेस्ट 7 सीटर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको थोड़ा सा इंतजार करने की जरूरत है. यहां हम आपको 3 बेस्ट 7 सीटर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली हैं और साथ ही बड़ा बूट स्पेस भी आपको मिलेगा. मार्केट में मौजूद स्कॉर्पियो, महिंद्रा, बोलेरो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसे मॉडल ग्राहकों की पहली पसंद है. ऐसे में अब कंपनियां इस सेगमेंट में नए मॉडल लॉन्च करने का प्लान बना रही हैं. आइए इन अपकमिंग कारों के बारे में जान लेते हैं.
Kia Carens EV
किआ इंडियन मार्केट में किफायती कीमत पर इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने का प्लान बना रही है, जिसमें कैरेंस ईवी और साइरोस ईवी शामिल की जा सकती है. ये दोनों मॉडल अगले साल भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग किआ कैरेंस की कीमत भी कम होने की उम्मीद है हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किआ कैरेंस को इंडियन मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
Maruti Compact MPV
अगली कार मारुति कॉम्पैक्ट हो सकती है. इसको लेकर खबर है कि यह सब-4 मीटर एमपीवी होगी जोकि ब्रांड के नए जेड सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आने की संभावना है. ब्रांड के नए एचईवी पावर ट्रेन का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर बाजार के प्रोडक्ट के लिए किया जाएगा. इसमें फ्रॉक्स फेसलिफ्ट, न्यू जनरेशन की बलेनो हैचबैक, स्पैसिया-बेस्ट मिनी एमपीवी और नई जनरेशन की स्विफ्ट शामिल हैं.
Triber Best Nissan Compact MPV
निसान इंडिया एक नई एंट्री लेवल एमपीवी के साथ मार्केट अपना पोर्टफोलियो आगे बढ़ाने का सोच रही है, जोकि रेनो ट्राइबर पर बेस्ट होने वाली है. इस मॉडल में मैग्नाइट सब-कॉम्पैक्ट SUV के साथ कुछ डिजाइन एलिमेंट शेयर करने की संभावना है. इसके ज्यागदातर फीचर. इंटीरियर ले आउट और इंजन सेटअप मैग्नाइट से लिए जा सकते हैं. कीमत की बात करें तो इस 7 सीटर फैमिली कार की कीमत करीब 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें:-
Auto Industry Monthly Report: सितंबर में क्या कुछ मिला सस्ता और क्या हुआ महंगा, जानें पूरी डिटेल्स