दीवाली पर फैमिली के चाहिए कोई बेस्ट 7-सीटर कार? 6 लाख रुपये में ये रहा अच्छा ऑप्शन
Renault Triber: कम बजट में आने वाली यह 7 सीटर कार बेहतरीन फीचर्स रखती है. यह 1.0-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो कि 72 PS की पावर और 96 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है.
Best Under Budget 7 Seater Car for Family: अगर आप दीवाली के मौके पर अपनी फैमिली के लिए कोई बेस्ट कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यही आपके लिए परफेक्ट मौका है. यहां हम आपको एक ऐसी 7 सीटर कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप सिर्फ और सिर्फ 6 लाख रुपये के बजट में घर पर ला सकते हैं. यह कार स्पेस में इतनी बड़ी है कि आपकी फैमिली इसमें पूरी तरह फिट हो जाएगी.
हम जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम Renault Triber है, जोकि एक बेहतरीन मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) है. इस कार को बड़े परिवार के लिए डिजाइन किया गया है. आइए जानते हैं कि Renault Triber की कीमत और फीचर्स क्या हैं.
Renault Triber की कीमत और फीचर्स
Renault Triber की कीमत की बात की जाए तो यह 5 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होती है. कम बजट में आने वाली यह 7 सीटर कार बेहतरीन फीचर्स रखती है. यह कार 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो कि 72 PS की पावर और 96 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.
Renault Triber में 14-इंच फ्लेक्स व्हील देखने को मिलता है. इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड विथ पियानो ब्लैक फिनिश, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल व्हाइट LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नई स्टाइलिश फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, के साथ HVAC नॉब्स विथ क्रोम रिंग, ब्लैक इनर डोर हैंडल जिसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
कार इतना देती है माइलेज
इसके अलावा ट्राइबर कार में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, सिक्स-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप स्टीयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. कार के मैनुअल वैरिएंट से 19 kmpl तक की माइलेज हासिल की जा सकती है. यह एमपीवी कार कुल 10 वेरिएंट्स में बाजार में उपलब्ध है. यह कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. कार में 84 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसे थर्ड रो सील्ड फोल्ड करके 625 लीटर तक बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
125 cc सेगमेंट में बजाज पल्सर के बाद आई नई TVS Raider iGo, प्राइस-रेंज में दोनों बाइक्स की टक्कर