Best 7 Seater Cars: ये हैं देश की बेहतरीन 7 सीटर गाड़ियां, ज्यादा स्पेस के साथ है दमदार इंजन
देश में 7 सीटर गाड़ियों की खूब डिमांड देखी जाती है. 7 सीटर गाड़ियों में ज्यादा स्पेस के साथ दमदार इंजन मिल जाता है जो लंबी दूरी के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है.
![Best 7 Seater Cars: ये हैं देश की बेहतरीन 7 सीटर गाड़ियां, ज्यादा स्पेस के साथ है दमदार इंजन best 7 seater cars of india maruti suzuki ertiga toyota innova crysta kia carens renault triber engine mileage features price details here Best 7 Seater Cars: ये हैं देश की बेहतरीन 7 सीटर गाड़ियां, ज्यादा स्पेस के साथ है दमदार इंजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/c60d27d0c127b17bbc7095170df4d1e317210437424171071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best 7 Seater Cars: भारत में बड़ी फैमली के लिए लोग 7 सीटर गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं. वहीं देश में कई थ्री रो गाड़ियां उपलब्ध हैं जिन्हें लोग काफी अच्छा रिस्पांस देते हैं. इसके अलावा इन थ्री रो गाड़ियों में दमदार इंजन के साथ ही लग्जरी फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही बेहतरीन 7 सीटर कारों के बारे में.
Maruti Suzuki Ertiga
मारुति सुजुकी इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में एक अर्टिगा भी मानी जाती है. यह एक शानदार 7 सीटर कार है. इस कार में कंपनी ने 1462 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 101.64 बीएचपी की मैक्स पावर और 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
कंपनी के अनुसार ये कार 20.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है. कार में 209 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इसके अलावा इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिल जाता है. मारुति सुजुकी अर्टिगा की एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 13.03 लाख रुपये तक जाती है.
Toyota Innova Crysta
टोयोटा की धाकड़ एसयूवी इनोवा क्रिस्टा मानी जाती है. इस 7 सीटर कार में 2393 सीसी का इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 147.51 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 343 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. इसके साथ ही इस कार में 55 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी मौजूद है. वहीं इस कार में 300 लीटर का बूट स्पेस दिया हुआ है. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.55 लाख रुपये तक जाती है.
Kia Carens
किआ इंडिया की चर्चित 7 सीटर कार कैरेंस मानी जाती है. किआ कैरेंस में कंपनी ने 1493 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 114 बीएचपी की मैक्स पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया हुआ है.
कंपनी के अनुसार ये कार करीब 15 किमी का माइलेज प्रदान करती है. वहीं इस कार में 210 लीटर का बूट स्पेस दिया हुआ है. किआ कैरेंस की एक्स शोरूम कीमत 10.52 लाख रुपये से शुरू होकर 19.94 लाख रुपये तक जाती है.
Renault Triber
रेनो की सबसे ज्यादा चर्चित 7 सीटर कार ट्राइबर मानी जाती है. इस सेगमेंट में यह कार एक बजट फ्रेंडली कार मानी जाती है. रेनो ट्राइबर में कंपनी ने 999 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 71 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 96 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है.
इसके साथ ही इस कार में 182 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है. कंपनी के अनुसार इस कार में 18.2 किमी एआरएआई प्रमाणित माइलेज मिल जाता है. वहीं इसमें कंपनी ने 84 लीटर का बूट स्पेस प्रदान कराया है. रेनो ट्राइबर की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 8.97 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें: Car Care Tips: क्या बरसात में Electric Car को चार्ज करना है सेफ, यहां जानें पूरी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)