Top Selling Seven Seater Cars: बहुत सारे लोगों को अपनी बड़ी फैमिली के लिए बड़ी गाड़ी की जरूरत होती है. यदि आपको भी एक बड़ी 7 सीटर फैमिली कार की जरूरत है और इस त्यौहार आप एक नई और बड़ी गाड़ी ख़रीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ही शानदार कारों के बारे में जिनकी पिछले महीने सितंबर में जमकर सेल हुई है और लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं ये कारें.
Mahindra Scorpio
यह एसयूवी लगातर कई सालों से लोगों की पसंद बनी हुई है. पिछ्ले महीने भी इस कार को लोगों ने खूब पसंद किया है. महिंद्रा ने सितंबर में अपनी इस कार की कुल 9,536 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले वर्ष सितंबर में महिंद्रा ने इस एसयूवी की कुल 2,588 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस लिहाज से इस कार के साल दर साल बिक्री में 268% की वृद्धि हुई है.
Maruti Suzuki Ertiga
मारुति सुजुकी की इस 7 सीटर कार की भारतीय बाजार में खूब बिक्री होती है. पिछ्ले महीने सितंबर में मारूति सुजुकी ने इस कार की कुल 9,299 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि सितंबर 2021 में कंपनी ने इस कार की कुल 11,308 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि इस साल के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है.
Mahindra Bolero
यह भी महिंद्रा की टॉप सेलिंग कार्स में से एक है और कई सालों से बहुत से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. पिछ्ले महीने महिंद्रा ने इस कार की कुल 8,108 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के सितंबर के मुकाबले 362% ज्यादा है. सितंबर 2021 में इस कार की कुल 1,755 यूनिट्स की बिक्री की है.
यह भी पढ़ें :-
Toyota Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की डिलीवरी शुरू होते ही खिल गए ग्राहकों के चेहरे, जानें इस कार की खासियत
Car Buying Tips: नई गाड़ी खरीदने से पहले करें ये काम, वर्ना बाद में हो जाएगी परेशानी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI