(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
8 Seater Cars: ये हैं कम कीमत में आने वाली 8 सीटर गाड़ियां, Mahindra से लेकर Toyota तक शामिल
महिंद्रा ऑटो की फेमश 8 सीटर मराज़ो को हालही में कंपनी ने अपनी आधिकारीक वेबसाइट पर लिस्ट किया है. पहले माना जा रहा था कि कंपनी ने इसे बंद कर दिया है लेकिन यह बाजार में फिर से तहलका मचाने आ गई है.
8 Seater Cars: भारत में बड़ी गाड़ियों की काफी डिमांड रहती है. बड़ी फैमली के लिए लोग ज्यादातर 7 या 8 सीटर कारों को विकल्प चुनते हैं. ऐसे में मार्केट में कई 8 सीटर कार्स शामिल हैं जिन्हें देश में काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है. वहीं इस लिस्ट में महिंद्रा से लेकर टोयोटा कंपनी की गाड़ियां भी शामिल हैं. 8 सीटर कारों में ज्यादा स्पेस के साथ कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.
महिंद्रा मराज़ो (Mahindra Marazzo)
महिंद्रा ऑटो की फेमश 8 सीटर मराज़ो को हालही में कंपनी ने अपनी आधिकारीक वेबसाइट पर लिस्ट किया है. पहले माना जा रहा था कि कंपनी ने इसे बंद कर दिया है लेकिन यह बाजार में फिर से तहलका मचाने आ गई है. महिंद्रा मराज़ो में ज्यादा स्पेस के साथ बीच वाले रो में कैप्टन सीट्स भी मिलती है. वहीं इसमें दमदार इंजन के साथ शानदार फीचर्स भी मौजूद हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 14.59 लाख रुपये से शुरू होकर 17 लाख रुपये तक जाती है.
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta)
टोयोटा इंडिया की इनोवा क्रिस्टा को देश में काफी पसंद किया जाता है. यह थ्री रो कार में 8 लोग आसानी से बैठ सकते हैं. वहीं टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में 2.4 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 148 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 343 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.55 लाख रुपये तक जाती है.
किआ कार्निवल (Kia Carnival)
किआ इंडिया की चर्चित 8 सीटर कार किआ कार्निवल मानी जाती है. ये कार भी बाजार में काफी पसंद की जाती है. किआ कार्निवल में 2199 सीसी का डीजल इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 197 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 440 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये बाजार में एक प्रीमियम 8 सीटर कार मानी जाती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 40 लाख रुपये से शुरू होकर 45 लाख रुपये तक जाती है.
एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus)
एमजी मोटर की हेक्टर प्लस बाजार में दमदार 8 सीटर कार मानी जाती है. ये कार टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) को कड़ी टक्कर देती है. एमजी हेक्टर प्लस में 1956 सीसी का इंजन दिया हुआ है. वहीं इसमे एक 1451 सीसी का इंजन भी मिलता है. वहीं इसमें डीजल और पैट्रोल दो ऑप्शन का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 17.30 लाख रुपये से शुरू होकर 23.13 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें: