Best Affordable Cars in India: हर कोई चाहता है कि उसके पास एक अच्छी-सी कार हो, लेकिन बहुत से लोग कम बजट के कारण इसे नहीं खरीद पाते हैं. कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि ज्यादा कीमत होने के चलते कार उनके बजट में फिट नहीं होगी, मगर ऐसा भी नहीं है. इंडियन मार्केट में कई ऐसी कारें हैं, जो कम कीमत पर मौजूद है. अगर आप नए साल पर कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इन सस्ती कारों में से किसी एक कार को चुन सकते हैं. 


Maruti Suzuki S-Presso


इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 6 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई प्लस, वीएक्सआई (ओ) और वीएक्सआई प्लस (ओ) शामिल हैं. इसमें एसयूवी से इंस्पायर्ड लंबा स्टांस है. एस-प्रेसो कार स्टील व्हील, रूफ-माउंटेड एंटीना, बॉडी-कलर बंपर, हैलोजन हेडलाइट और सी-शेप्ड टेल लाइट के साथ आती है. कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 26 हजार रुपये है. 


एस-प्रेसो में पावरट्रेन के तौर पर 1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन मिलता है जो 66bhp और 89Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. यह इंजन CNG किट के साथ भी उपलब्ध है. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के माइलेज की बात करें तो इसमें 24.12 kmpl से 32.73 km/kg तक का माइलेज मिलता है. 


Maruti Alto K10 


मारुति की इस एंट्री लेवल मॉडल की एक्स शोरूम कीमत कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है. यह चार बड़े वेरिएंट में उपलब्ध है; Std, LXi, VXi और VXi+. लोअर-स्पेक LXi और VXi ट्रिम्स CNG किट के ऑप्शन के साथ भी आते हैं. इसमें पेट्रोल MT के साथ 24.39 kmpl, पेट्रोल AMT के साथ 24.90 kmpl, LXi CNG के साथ 33.40 km/kg और VXi CNG के साथ 33.85 km/kg का माइलेज मिलता है. 


Renault Kwid


रेनॉ क्विड की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये है, जोकि दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन मेटल मस्टर्ड और आइस कूल व्हाइट के साथ आती है. इसके अलावा इसमें मूनलाइट सिल्वर और ज़ांस्कर ब्लू सिंगल-टोन पेंट का ऑप्शन भी उपलब्ध है. क्विड में स्टैंडर्ड तौर पर सीट बेल्ट पायरोटेक और लोड लिमिटर मिलता है. 


क्विड में 0.8-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 53बीएचपी और 72एनएम का आउटपुट जेनरेट करता है और दूसरा इंजन ऑप्शन 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट 67बीएचपी और 97एनएम का आउटपुट जेनरेट करता है.  माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में 22 km तक का है.


Tata Tiago 


लिस्ट में अगला नंबर टाटा टियागो का है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 4 लाख 99 हजार रुपये है. टाटा टियागो में मिलने वाला 1.2 लीटर रेवोट्रेन पेट्रोल इंजन 84.8 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसके माइलेज की बात की जाए तो यह 1 लीटर पेट्रोल में 19 किमी और 1 किलो सीएनजी में 26.49 किमी तक चलने में सक्षम है. 


यह भी पढ़ें:-


Honda Activa या TVS Jupiter किस स्कूटर का माइलेज है ज्यादा? किसे खरीदने में है आपका फायदा? 


 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI