नई दिल्ली: आजकल कम बजट में 7 सीटर कारों का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. ऐसे में कार कंपनियां भी ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ऐसे ही मॉडल्स को लॉन्च कर रही हैं. सात सीटों वाले हैचबैक कार की डिमांड बढ़ रही है. हांलाकि इस समय ऑप्शन बहुत ज्यादा नही हैं लेकिन दो ऐसे मॉडल हैं जो आपकी जरूरत को पूरा कर सकते हैं.


Renault Triber AMT


Renault ने हाल ही में अपनी 7 सीटर कार Triber को अब AMT वर्जन में लॉन्च कर दिया है. Triber EASY-R AMT में तीन वेरियंट RXL, RXT और RXZ मिलते हैं. यह अपने मौजूदा मॉडल से 40 हजार रुपये महंगी है. इसके अलावा Datsun BS6 Go Plus की कीमत 4,19,990 लाख रुपये से लेकर 6,69,990 लाख रुपये तक जाती है. माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Triber का पावरफुल वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है.


Renault Triber में 5-स्पीड AMT के अलावा कोई और मकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है. इंजन की बात करें तो इसमें 999cc का 3 सिलेंडर वाला मल्टी फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है. जो 6250 Rpm पर 71 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.


फीचर्स की बात करें तो इस कार में 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है जोकि एप्पल कार प्ले और एयर एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 4-एयरबैग्स, रियर कैमरा, रियर डिफॉगर, की-लेस एंट्री-गो और पावर अजस्टेबल विंग मिरर्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.


Datsun BS6 Go Plus AMT


Datsun ने भी हाल ही में अपने 7 सीटर Go Plus को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है. मैन्युअल वर्जन के साथ CVT गियरबॉक्स में भी उपलब्ध है. Datsun BS6 Go Plus की कीमत 4,19,990 लाख रुपये से लेकर 6,69,990 लाख रुपये तक जाती है. इसके टॉप मॉडल में  CVT की सुविधा मिलती है. यह कार Ruby Red, Bronze Grey, Amber Orange, Crystal Silver, Vivid Blue और Opal White जैसे 6 कलर ऑप्शन में मिलेंगी.


इंजन की बात करें तो BS6 Datsun Go Plus  में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 77 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स 5 स्पीड  CVT गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है.


सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो BS6 Datsun Go Plus में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ब्रेक एसिस्ट, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. दूसरे फीचर्स की बात करें तो कार में 7 इंच स्मार्ट टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम लगा हैं जोकि एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है.


यह भी पढ़ें 



Nissan Kicks BS6 भारत में हुई लॉन्च, Hyundai Creta से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI