नोएडा से दिल्ली अप-डाउन के लिए ढूंढ रहे हैं कोई सस्ती बाइक? ये ऑप्शन्स आपके लिए हैं एकदम बेस्ट
Best Bikes With High Mileage: डेली अप-डाउन के लिए ऐसी बाइक्स अच्छी रहती हैं जो कम कीमत के साथ ही अच्छा माइलेज भी देती हों. यहां हम आपको कुछ ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
Best Affordable Bikes: अगर आप किसी ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो रोजाना के सफर के लिए एकदम परफेक्ट हो तो यह खबर आपके काम आ सकती है. यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो खासतौर पर दिल्ली से नोएडा या फिर एनसीआर आने-जाने के लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं.
Bajaj Freedom 125 CNG Bike
पहली बाइक Bajaj Freedom 125 CNG है, जोकि दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 95 हजार रुपये है और टॉप-एंड डिस्क LED वेरिएंट की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस बाइक का रखरखाव बेहद किफायती है और बाइक का माइलेज भी काफी दमदार है.
बजाज की यह सीएनजी बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलती है. इसका इंजन 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक सीएनजी पर 102 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. इसके अलावा ये पेट्रोल पर 64 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.
Hero Splendor Plus
दूसरी बाइक Hero Splendor Plus है, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 82 हजार 911 रुपये है. इस बाइक में रेगुलर मॉडल की तरह एक एयर कूल्ड 97.2cc स्लोपर इंजन मिलता है जोकि 8000rpm पर 8.02hp पावर और 6000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो 100 सीसी कम्प्यूटर बाइक के लिए स्टैंडर्ड है. कंपनी का दावा है कि इस इंजन की फ्यूल एफिशिएंसी 73kmpl है. इसमें हीरो के i3s स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम का यूज किया गया है.
Hero SP 125
तीसरी बाइक होंडा एसपी 125 है. भारत में होंडा एसपी 125 की कीमत 86 हजार 474 रुपये से शुरू होती है, जोकि 90 हजार 467 रुपये तक जाती है. होंडा की ये बाइक दो वेरिएंट में मिलती हैं, जिसमें होंडा एसपी 125 ड्रम और होंड़ा एसपी 125 डिस्क शामिल है. यह बाइक 123.94cc सिंगल-सिलेंडर BS 6, OBD2 कंपलिएंट PGM-FI इंजन के साथ आती है. जो 8kW की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें:-
Bajaj Platina या Honda Shine, किस बाइक को खरीदने में है फायदा? कीमत से माइलेज तक जानें सब