(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रोजाना 50 किलोमीटर से ज्यादा करते हैं सफ़र तो ये 7 शानदार बाइक्स बन सकती हैं आपकी पसंद
इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि रोजाना लम्बी दूरी के लिए ही बनी हैं.
नई दिल्ली: जो लोग रोजाना 50 किलोमीटर या इससे ज्यादा का सफ़र करते हैं उनके लिए बाइक बेस्ट ऑप्शन है, इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि रोजाना लम्बी दूरी के लिए ही बनी हैं. यदि आप इस समय एक नई किफायती बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट पर जरूर गौर करें.
Bajaj CT100 KS
अपने 100cc सेगमेंट में बजाज CT100 KS सबसे किफायती बाइक के रूप में जानी जाती है. इंजन की बात करें तो इसमें BS6, 100cc का इंजन लगा है जो 7.9 PS की पॉवर और 8.34Nm का टार्क देता है इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये है. एक लीटर में यह बाइक 70-75 km किलोमीटर की माइलेज दे देती है. CT100 KS की कीमत 43 994 रुपये से शुरू होती है. बाइक का डिजाइन सिंपल है. इसकी सीट सॉफ्ट और लम्बी है. इसलिए इसे लंबी दूरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
TVS Sport
अपने सेगमेंट में यह बाइक काफी लोकप्रिय है. इस बाइक का वजन 110 किलोग्राम है, जिसकी वजह से इसे ट्रैफिक में भी आसानी से हैंडल किया जा सकता है. इसमें दो वेरिएंट्स किक-स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 51,750 रुपये और 58,925 रुपये है.इंजन की बात करें तो Sport में 109.7cc का इंजन लगा है जो 6.1 kw की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. यह इंजन अब फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट व्हील में 130 mm Drum ब्रेक लगा है जबकि इसके रियर व्हील में 110 mm Drum के साथ Sync की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से असरदार ब्रेकिंग मिलती है. एक लीटर में यह बाइक 86 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है.
TVS Radeon
अगर आप 110cc सेगमेंट में जाना चाहते हैं तो आप TVS की Radeon के बारे में विचार कर सकते हैं. इस बाइक को खास छोटे शहरों और गांवो को ध्यान में रखते हुए बनाया है.इस बाइक में BS6, 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जो 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है.यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 69.3 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है. इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 59,742 रुपये से शुरू होती है.
Hero passion pro
110cc इंजन सेगमेंट में Passion Pro एक अच्छी बाइक है. यह बाइक ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ऑप्शन में है. इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 65,750 रुपये है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 67,940 रुपये है. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं. इंजन की बात करें तो इस बाइक में BS6 कंप्लाइंट वाला 110cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 9.02 Bhp की पावर और 9.79 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन नए XSens फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसकी वजह से ज्यादा माइलेज और बेहतर एक्सीलेरेशन मिलता है. इतना ही नहीं बाइक ज्यादा स्मूथ राइड भी देती है. यह बाइक 60 kmpl तक की माइलेज दे सकती है.
TVS Star City +
इन दोनों बाइक के अलावा इस लिस्ट में TVS Star City + का नाम भी शामिल है. टीवीएस की इस बाइक में 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो कि 7350 Rpm पर 8.08 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी लंबाई 1980 mm, चौड़ाई 750mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1260mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 172mm, कुल वजन 109 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है. इस बाइक के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक लगे हैं. इस बाइक की कीमत 62,884 रुपये से शुरू होती है. यह एक भरोसेमंद बाइक है और अपनी बढ़िया क्वालिटी के लिए जानी जाती है. यह बाइक 70-72 kmpl की माइलेज दे सकती है.
Honda CD 110 Dream
कम बजट में Honda CD 110 Dream BS6 पर भी विचार किया जा सकता है. अगर इंजन की बात करें तो इसमें 109.5cc का इंजन दिया गया है, जो कि 7500 Rpm पर 6.47 की पावर और 5500 Rpm पर 9.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं डाइमेंशन के लिहाज से इसकी लंबाई 2044 mm, चौड़ाई 736 mm, ऊंचाई 1076 mm, व्हीलबेस 1285 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 162 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर है. Honda CD 110 Dream BS6 के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इस बाइक की कीमत 64,505 रुपये से शुरू होती है. यह बाइक 65-से 68kmpl की माइलेज दे सकती है.
Hero HF Deluxe
हीरो की HF Deluxe एक किफायती बाइक है.हाल ही में कंपनी ने इस बाइक को BS6 इंजन के साथ पेश किया था. बात इंजन की करें तो नई HF Deluxe बाइक में 100cc, BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है. इसमें पहले के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा फ़ास्ट Acceleration मिलता है. इतना ही नहीं यह इंजन कंपनी की i3S टेक्नोलॉजी से लैस भी है. इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 55 हजार रुपये से शुरू होती है. एक लीटर में यह बाइक 82 Kmpl की माइलेज दे सकती है. इस बाइक का वजन 109 kg है. यह हल्की बाइक है और इसे खराब रास्तों पर भी आसानी से ले जाया जा सकता है.
Note: बाइक्स की माइलेज कम और ज्यादा आ सकती है.
यह भी पढ़ें
जब खरीदना हो 125cc इंजन वाला स्कूटर, तो ये 5 ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद