Best Bikes Under One Lakh: नया साल हो या फिर कोई त्योहार हो, लोग अक्सर ही इसे कुछ खास अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहते हैं. इस मौके पर लोग अपने घर कोई नई चीज या फिर कोई नया व्हीकल लेते हैं. इंडियन मार्केट में कई ऐसे टू-व्हीलर शामिल हैं, जिन्हें घर लाकर आप भी अपनी खुशियों को दोगुना कर सकते हैं. आइए जानते हैं एक लाख रुपये की रेंज में मिलने वाले मोटरसाइकिल और स्कूटर के बारे में.


हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus)


हीरो स्प्लेंडर प्लस भारतीय बाजार में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर मोटरसाइकिल में से एक है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है. हीरो की इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है. ये बाइक 70 kmpl का माइलेज देती है.



होंडा एक्टिवा (Honda Activa)


होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से एक है. इस टू-व्हीलर में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.77 kW की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 8.90 Nm का टॉर्क मिलता है. ये स्कूटर 50 kmpl की माइलेज देता है. एक्टिवा के तीन वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. होंडा एक्टिवा की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 76,684 रुपये से शुरू होकर 82,684 रुपये तक जाती है. देश के बाकी शहरों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.



टीवीएस रेडर (TVS Raider)


टीवीएस रेडर 125  एक शानदार और मॉडर्न स्टाइल वाली बजट-फ्रेंडली बाइक है. ये मोटरसाइकिल छह वेरिएंट्स में मार्केट में बिक रही है. टीवीएस की इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 98,530 रुपये से शुरू है. ये बाइक केवल 5.8 सेकंड में 0 से 60 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है. इस टू-व्हीलर का ARAI माइलेज 56.7 kmpl है.



टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)


टीवीएस जुपिटर भी एक शानदार स्कूटर है. इस टू-व्हीलर का भी मार्केट में काफी क्रेज है. टीवीएस के इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 74,691 रुपये से शुरू है. ये मॉडल चार वेरिएंट ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम SXC और डिस्क SXC में मार्केट में शामिल है. टीवीएस जुपिटर का ARAI माइलेज 53 kmpl है.



यह भी पढ़ें


77 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में देती है कितनी रेंज? एबीपी न्यूज़ के रिव्यू में पढ़ें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI