नई दिल्ली: 125cc इंजन वाली बाइक्स का सेगमेंट भारत में काफी पॉपुलर है, क्योंकि इसमें माइलेज और पावर ज्यादा मिलती है. इतना ही नहीं 125cc इंजन वाली बाइक्स काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी भी होती हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको तीन BS6 इंजन वाली बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जोकि काफी पॉपुलर और बेहतर प्रदर्शन करती हैं.


BS6 Honda SP125


125cc बाइक सेगमेंट में होंडा की SP125 कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है. बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें एवरेज फ्यूल एफिशियंसी और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं. इस बाइक का लुक्स स्पोर्टी है जोकि यूथ को टारगेट करता है. इंजन की बात करें तो SP125  में नया फ्यूल-इंजेक्टेड BS6, 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.


यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. सस्पेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक दिए हैं. इसके अलावा बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.  इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम की सुविधा मिलेगी. कीमत की बात करें तो SP125 के ड्रम वर्जन की कीमत 72,900 रुपये रखी है जबकि इसके SP125 डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 77,100 रुपये रखी  गई है.


BS6 Hero Glamour 125 FI


हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 125cc बाइक ग्लैमर (ग्लैमर 125 FI BS6) को नए BS6 इंजन और 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ हाल ही में भारत में पेश किया है. इस बाइक में कुछ नया फीचर्स के साथ इसके लुक को भी पहले से ज्यादा आकर्षित करने की कोशिश की है. इस बाइक के जरिये कंपनी यूथ को टारगेट करेगी. नई Glamour को दो वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक ऑप्शन शामिल हैं.


नई ग्लैमर  में कंपनी ने BS6 कंप्लाइंट वाला 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जोकि 10.73 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स की सुविधा मिलती है. जबकि बेहतर राइड और ग्रिप के लिए इसमें 100-सेक्शन टायर और फ्रंट में 80-सेक्शन टायर दिए गये हैं. इस बाइक में अब नए स्प्लिट 5-स्पोक एलॉय व्हील्स भी लगा दिए हैं.


बाइक में रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी डीटेल और i3 टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल कर दिया है. कीमत की बात करें तो इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 68,900 रुपये है जबकि इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 72,400 रुपये है.


BS6 Hero Super Splendor


हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय बाइक 125cc बाइक Super Splendor को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड करके लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नए मॉडल में नए फीचर्स को तो शामिल किया ही है साथ ही इसमें कुछ नए बदलाव भी किये हैं. नई Super Splendor में नया 125cc का BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 10.73 Hp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.


इस बार इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है, जबकि पहले यह 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती थी. 5 स्पीड गियरबॉक्स राइड को स्मूथ बनाता है. इसके अलावा यह इंजन i3S टेक्नोलॉजी से भी लैस है, जिसकी मदद से फ्यूल की बचत होती है.


इस बाइक में 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया है (पहली बार) जबकि रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया है और यहां पर CBS टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है. नई Super Splendor BS6 के सेल्फ-ड्रम एलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 67,300 रुपये है जबकि इसके सेल्फ-डिस्क एलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 70,800 रुपये है.


यह भी पढ़े-


Honda Activa पर पूरे 10 हजार रुपये का मिल रहा है डिस्काउंट, जल्दी करें


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI