नई दिल्ली: देश में इस साल अप्रैल से सिर्फ BS6 वाहनों की ही बिक्री हो रही है. देश में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने BS6 वाहनों की बिक्री शुरू कर दी है. BS6 इंजन प्रदूषण न के बराबर करते हैं. साथ ही इंजन की परफॉरमेंस और माइलेज भी बेहतर होती है. यदि आप एक नई BS6 इंजन वाली किफायती बाइक की तलाश में है तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं. आइये जानते हैं.


Hero passion pro


Hero passion pro अपने सेगमेंट की एक बेहतर बाइक है. इंजन की बात करें तो इस बाइक में BS6 कंप्लाइंट वाला 110cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 9.02 Bhp की पावर और 9.79 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन नए XSens फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसकी वजह से ज्यादा माइलेज और बेहतर एक्सीलेरेशन मिलता है. इतना ही नहीं बाइक ज्यादा स्मूथ राइड भी देती है. यह बाइक 60 kmpl तक की माइलेज दे सकती है. यह बाइक ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ऑप्शन में है. इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 65,750 रुपये  है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 67,940 रुपये है. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं.


Bajaj CT 110


बजाज ऑटो की CT 110  इस समय अपनी परफॉरमेंस से लोगों को लुभा रही है. हांलाकि बाइक का डिजाइन बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं करता.इंजन की बात करें तो बाइक में 115.45cc का इंजन लगा है जोकि 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm ला टॉर्क देता है. इस इंजन में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा है.बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है. यह बाइक बेहतर राइड क्वालिटी, दमदार परफॉरमेंस के साथ बेहतरीन माइलेज का दावा करती है. बाइक का ग्राउंडक्लेरेंस 170 mm है . इसके रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक के साथ CBS टेक्नोलॉजी और फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है. खराब रास्तों के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक Absorberऔर रियर में SNS suspension दिए हैं. इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 52 हजार रुपये है. एक लीटर में यह 104 kmpl (ARAI) की माइलेज निकाल देती है.


TVS Sport


अपने सेगमेंट में TVS Sport एक स्पोर्टी बाइक है. इसमें 99.77cc  का इंजन दिया गया है जो 5.5KW पावर और 7.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये हैं. इसका इंजन काफी किफायती है.एक लीटर में यह बाइक 95 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है लेकिन असल कंडीशन में भी यह बाइक 76.4 kmpl की माइलेज दे देती है (Tested), दिल्ली में इसकी कीमत 52  हजार रुपये से शुरू होती है. इस बाइक का डिजाइन स्पोर्टी है ऐसे में जो लोग 100cc सेगमेंट में एक स्पोर्टी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं उन्हें यह पसंद आ सकती है.


Honda CD 110 Dream


Honda CD 110 Dream BS6 एक अच्छी बाइक है.इंजन की बात करें तो इसमें 109.5cc का इंजन दिया गया है, जो कि 7500 Rpm पर 6.47 की पावर और 5500 Rpm पर 9.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं डाइमेंशन के लिहाज से इसकी लंबाई 2044 mm, चौड़ाई 736 mm, ऊंचाई 1076 mm, व्हीलबेस 1285 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 162 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर है. Honda CD 110 Dream BS6 के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इस बाइक की कीमत 64,505 रुपये से शुरू होती है. यह बाइक 65-से 68kmpl की माइलेज दे सकती है.


यह भी पढ़ें 



BS6 इंजन के साथ Mahindra Marazzo ने बाजार में दी दस्तक, टोयोटा से होगा तगड़ा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI