नई दिल्ली: देश में एक अप्रैल 2020 से BS6 वाहनों की बिक्री शुरू हो चुकी है. फिलहाल तो कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन देश में लगा हुआ है. ऐसे में कंपनियां अपने वाहनों की बिक्री ऑनलाइन कर रही हैं. यहां हम आपके लिए 5 ऐसी ख़ास BS6 इंजन वाली बाइक्स लेकर आये हैं जो आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में-
BS6 Hero Motocorp Passion Pro
2020 Passion Pro BS6 इंजन के साथ मार्केट में उपलब्ध है, इस बाइक में ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ऑप्शन मिलते हैं.इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये रखी है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 67,190 रुपये रखी है. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं. नई passion pro का डिजाइन अब पहले के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी हुई है, इसमें नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है.
कंपनी ने इस बाइक में नया इंजन शामिल किया है. बाइक में अब BS6 कंप्लाइंट वाला 110cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 9.02 Bhp की पावर और 9.79 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन नए XSens फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसकी वजह से ज्यादा माइलेज और बेहतर एक्सीलेरेशन मिलता है. इतना ही नहीं बाइक ज्यादा स्मूथ राइड भी देती है.
BS6 TVS Radeon
BS6 इंजन के साथ TVS motor की Radeon काफी पॉपुलर बाइक है. दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 58,992 रुपये से लेकर 64,992 रुपये तक जाती है. Radeon एक दमदार बाइक के रूप में मानी जाती है. इसे खास छोटे शहरों और गांवो को ध्यान में रखते हुए बनाया है.
इस बाइक में BS6, 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जो 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है.यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है.यह बाइक Synchronised Braking Technology (SBT) फीचर से लैस है जिसकी मदद से असरदार ब्रेकिंग मिलती है.
BS6 Bajaj Pulsar 125 Neon
BS6 इंजन के साथ बजाज ऑटो की पल्सर 125 Neon एक दमदार बाइक के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है.इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं. कीमत की बात करें तो इसके ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 69,997 रुपये है तो डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 74,118 रुपये है.
इंजन की बात करें तो बाइक में 124.4 cc का DTS-i इंजन लगा है जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता करता है. एक लीटर में यह बाइक 57.5 किलोमीटर की माइलेज देती है. इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. सिटी और हाइवे पर इस बाइक की परफॉरमेंस काफी बढ़िया है. यह आरामदायक है.
BS6 Honda SP125
125cc बाइक सेगमेंट में सबसे एडवांस्ड बाइक के रूप में होंडा की SP125 को देखा जाता है. इसमें नया फ्यूल-इंजेक्टेड BS6, 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
बाइक का लुक्स स्पोर्टी है और इसमें फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें एवरेज फ्यूल एफिशियंसी और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं. इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम की सुविधा मिलेगी. कीमत की बात करें तो SP125 के ड्रम वर्जन की कीमत 73,452 रुपये रखी है जबकि इसके SP125 डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 77,652 रुपये रखी गई है.
BS6 Hero motocorp Glamour 125
हाल ही में हीरो ने BS6 ग्लैमर 125 को भारत में उतारा है नई ग्लैमर में BS6 कंप्लाइंट वाला 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जोकि 10.73 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पुराने वर्जन की तुलना में अपडेटेड इस इंजन को 19 फीसदी ज्यादा पावर मिलती है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि नई ग्लैमर में अब 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. जबकि पहले यह 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती थी. 5 स्पीड गियर की मदद से अब हाई स्पीड में इसे राइड करने में दिक्कत नहीं होगी और ना ही इसमें वाइब्रेशन की शिकायत होगी.
यह भी पढ़ें
भारत में जल्द लॉन्च होने जा रही हैं ये Adventure bikes, जानें इंजन और फीचर्स के बारे में सब कुछ
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI